कर्क और वृश्चिक की पनौती हो जाएगी दूर, एस्ट्रोलॉजर से जानें किन राशियों पर शनि गोचर का सबसे अधिक असर
Shani Gochar Meen Rashi: शनिवार यानी आज 29 मार्च को बड़ा राशि परिवर्तन हो रहा है। रात 11.01 बजे शनि मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इससे कर्क और वृश्चिक से ढैया खत्म हो जाएगी। आइये जानते हैं इस महाबदलाव से किन राशियों का भाग्योदय होगा (Saturn transit)
Shani Gochar Meen Rashi Dhaiya sadesati Cancer Scorpio horoscope: शनि राशि परिवर्तन प्रभाव कर्क, वृश्चिक राशि
Saturn transit: एस्ट्रोलॉजर और पॉमिस्ट अजहर हाशमी के अनुसार 29 मार्च (शनिवार) रात 11.01 बजे से सौर मंडल का मंद गति से चलने वाला शनि ग्रह (सैटर्न) मीन राशि में प्रवेश करके मार्गी-वक्री-मार्गी गति से मई 2027 तक विभिन्न राशियों, प्रदेश, देश-दुनिया को ज्योतिषीय दृष्टि से प्रभावित करेगा। आइये जानते हैं इस शनि गोचर 2025 के प्रमुख प्रभाव और किन राशियों पर कितना असर रहेगा (Shani Gochar Meen Rashi)।
एस्ट्रोलॉजर हाशमी के अनुसार मीन राशि में शनि का गोचर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुकूल है, उनके नामानुसार राशि वृश्चिक है। अत: शनि अनुकूल रहेगा। मप्र में मीन राशि गत शनि के सवा दो वर्षों के दौरान राजनीतिक उथल-पुथल की आशंका है। हालांकि इस समय युवाओं के रोजगार के द्वार खुलेंगे।
मेष पर शुरू होगी साढ़ेसाती (Sadesati On Mesh)
शनि गोचर 2025 के कारण मेष राशि पर साढ़े साती लगेगी। इससे इस राशि के लोगों के सामने कुछ चुनौती पैदा हो सकती है।
आइये जानते हैं किन राशियों के लिए कितना प्रभावी है शनि गोचर
शनि गोचर के प्रभाव से दाल-दलहन में स्थिरता फिर तेजी आएगी। सोना-चांदी में चढ़ाव-उतार रहेगा। शक्कर-गुड़ तेजी-मंदी आती रहेगी। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, केरल में आपदा की आशंका है, भारत की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। दुनिया में तनाव और कलह की आशंका रहेगी।