scriptSubah Ke Jyotish Upay : रोज सुबह करें यह खास उपाय, शुभ फल देने लगेंगे शुक्र, चमक जाएगी किस्मत | Subah Ke Jyotish Upay shukra majboot karne ke upay in hindi luck will shine | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Subah Ke Jyotish Upay : रोज सुबह करें यह खास उपाय, शुभ फल देने लगेंगे शुक्र, चमक जाएगी किस्मत

Shukra Majboot Karne Ke Upay in hindi : अगर आपकी सुबह अच्छी होगी तो शाम भी। शास्त्रों में भी इस बात का उल्लेख है। अगर हम सुबह के ज्योतिष उपाय करेंगे तो शुक्र साथ देने लगेंगे साथ ही घर में सुख समृद्धि आएगी। आइए जानते हैं दुर्गा सप्तशती पाठ समेत सुबह के ज्योतिष उपाय।

भारतFeb 05, 2025 / 05:26 pm

Manoj Kumar

Subah Ke Jyotish Upay shukra majboot karne ke upay in hindi luck will shine

Subah Ke Jyotish Upay shukra majboot karne ke upay in hindi luck will shine

Subah Ke Jyotish Upay Bataen : कुछ लोग सुबह सुबह उठते ही स्नान आदि के बाद ईश्वर की आराधना करते हैं। साथ ही दान-पुण्य करते हैं। आंख खुलते ही कोशिश करते हैं कि कोई अच्छी चीज दिखे ताकि पूरा दिन अच्छा हो। लेकिन शास्त्रों में ऐसी तमाम बातें बताई गई हैं जिनको अगर समझ लें तो जीवन में होने वाली सभी परेशानियों को खत्म किया जा सकता है Shukra majboot karne ke upay।
ज्योतिषाचार्या एवं फेमस टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा ने बताया कि सुबह उठकर कुछ काम कर लें तो आपका मन शांत हो सकता है और पूरे दिन आपका अच्छा व्यतीत हो सकता है। जीवन में किस्मत के सितारे आप पर मेहरबान हो इसके लिए कुछ कार्य करने चाहिए और कुछ कार्य नहीं करने चाहिए आइए जानते हैं सुबह सवेरे क्या कार्य करने चाहिए और क्या कार्य नहीं करने चाहिए। आइए जानते हैं इनके बारे में
नीतिका शर्मा ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुबह दुर्गा सप्तशती के कवच, कीलक और अर्गला स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से जातक की कुंडली में बुध और शुक्र की स्थिति मजबूत होती है और दोनों ही शुभ फल देने लगते हैं।
दुर्गा सप्तशती पाठ करने से आपके सभी कष्ट दूर होते हैं और आपके ऊपर आने वाली परेशानियां पहले ही खत्म हो जाती हैं। इनका पाठ करने से देवी दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है और सभी कार्य आसानी से पूरे होते हैं।
यह भी पढ़ें: Today Tarot Horoscope 6 February 2025: इन 6 राशि वालों की मेहनत लाएगी रंग, कार्य कौशल और प्रेम संबंधों में आएगा सुधार

नींद खुले तो तुरंत बिस्तर छोड़ दें

अगर सुबह आपकी नींद खुल गई है तो फिर आप बिस्तर पर न लेटे रहें। तुरंत उठ जाएं। आलस्य करके लेटे रहने से आपकी सारी ऊर्जा नष्ट हो जाती है।

सुबह-सुबह भूलकर भी न करें ये काम

न करें एल्कोहल का सेवन

नीतिका शर्मा ने बताया कि सुबह के समय एल्कोहल का सेवन न करें। इससे आपके सेहत में कई समस्या आएंगी। जिससे आगे चलके आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: कुंभ राशि में होगा पिता-पुत्र का आमना-सामना, इन 5 राशियों की लग जाएगी लॉटरी, सफलता, समृद्धि के योग

सिगरेट को तौबा

सिगरेट आप कभी भी लें ये आपके सेहत को नुकसान पहुंचाएगा ही लेकिन फिर भी इसे सुबह लेने से दूरी बनाएं। यदि सुबह के समय आपने इसका सेवन किया तो कैंसर की संभावना और अधिक बढ़ जाती है।

लड़ाई-झगड़ा न करें

ज्योतिषाचार्या एवं फेमस टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा ने बताया कि सुबह.सुबह कभी भी लड़ाई-झगड़ा न करें। इससे आपका तनाव बढ़ेगा। और आपका पूरा दिन खराब हो जाएगा।

मसालेदार खाना न खाएं

ज्योतिषाचार्या एवं फेमस टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा ने बताया कि सुबह के समय मसालेदार खाना खाने से परहेज करें। कोशिश करें कि सुबह हल्का खाना अपनी डाइट में शामिल करें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Subah Ke Jyotish Upay : रोज सुबह करें यह खास उपाय, शुभ फल देने लगेंगे शुक्र, चमक जाएगी किस्मत

ट्रेंडिंग वीडियो