scriptराजस्थान से होकर जाएगी एक और महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, अजमेर-जयपुर सहित इन स्टेशनों पर होगा ठहराव | Another Maha Kumbh Mela special train will go through Rajasthan | Patrika News
दौसा

राजस्थान से होकर जाएगी एक और महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, अजमेर-जयपुर सहित इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Maha Kumbh Mela Special Train: राजस्थान के रास्ते एक और महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलने वाली है। जानें इस ट्रेन का प्रदेश के कौन-कौनसे रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा।

दौसाFeb 06, 2025 / 09:46 am

Anil Prajapat

Train News: दौसा। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से राजस्थान के लिए लोगों के लिए कई महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। वहीं, कई ट्रेनें राजस्थान से होकर गुजर रही है, ताकि श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच सके। इसी बीच राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है।
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए साबरमती-बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। इससे आस्था के महाकुंभ में जाने वाले जिले के श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 09453 साबरमती-बनारस स्पेशल 21 फरवरी को (1 ट्रिप) साबरमती से 11 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन व 23. 20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन बनारस पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09454 बनारस-साबरमती 22 फरवरी को (1 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 13.15 बजे आगमन व 13.20 बजे प्रस्थान कर 24 फरवरी को साबरमती पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

रास्ते में महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड़, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज (वाया प्रयागराज रामबाग) व ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव होगा।

Hindi News / Dausa / राजस्थान से होकर जाएगी एक और महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, अजमेर-जयपुर सहित इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो