जनवरी 2020 में हुई थी शुरुआत, अब बना बड़ा रिकॉर्ड
TVS iQube और Bajaj Chetak को जनवरी 2020 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था। तब से लेकर अप्रैल 2025 के शुरुआती दिनों तक इनकी कुल बिक्री ने 10 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इन दोनों स्कूटर्स की लोकप्रियता और बिक्री की रफ्तार यह दिखाती है कि भारतीय ग्राहक अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं।
भारतीय EV बाजार में 31% का योगदान
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री संस्था SIAM के आंकड़ों के अनुसार, CY2020 से लेकर अप्रैल 2025 तक भारत में कुल 3.19 मिलियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिके हैं। इनमें से लगभग 31% बिक्री का योगदान सिर्फ TVS iQube और Bajaj Chetak का रहा है, जो दर्शाता है कि ये दोनों मॉडल कितने प्रभावशाली साबित हुए हैं।
मार्च 2025 तक 9.93 लाख यूनिट्स की बिक्री
SIAM के डिस्पैच डेटा के मुताबिक, मार्च 2025 के अंत तक इन दोनों स्कूटर्स की कुल बिक्री 9.93 लाख यूनिट्स रही थी। यानि 10 लाख के आंकड़े से सिर्फ 6,700 यूनिट्स पीछे है। लेकिन अप्रैल के पहले कुछ दिनों में ही इस अंतर को पार कर लिया गया और दोनों स्कूटर्स की संयुक्त बिक्री 1 मिलियन के पार पहुंच गई। ये भी पढ़ें- 21 लाख रुपये की छूट! Nissan की इस SUV पर मिल रहे ऑफर का लाभ कैसे उठा सकते हैं, जानिए TVS iQube की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा
TVS iQube की अब तक 5.71 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं, जो कुल बिक्री का करीब 57% हिस्सा है। दूसरी ओर, Bajaj Chetak की बिक्री 4.23 लाख यूनिट्स तक पहुंची है, जो 43% की हिस्सेदारी को दर्शाती है। TVS की यह बढ़त मुख्यतः उसके पहले से स्थापित सेल्स नेटवर्क के चलते संभव हो पाई है।
दोनों ब्रांड्स के बीच का फासला हुआ कम
हालांकि शुरुआत में TVS को बिक्री में बढ़त थी, लेकिन पिछले दो वित्तीय वर्षों के दौरान Bajaj ने काफी तेजी से पकड़ बनाई है। वित्तीय वर्ष 2024 में TVS ने करीब 1.90 लाख यूनिट्स बेचीं, जबकि Bajaj Chetak की बिक्री 1.15 लाख यूनिट्स से ज्यादा रही। 2025 के वित्तीय वर्ष में तो दोनों ब्रांड्स ने 2 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री दर्ज की है, जो अब तक का सबसे बेहतरीन आंकड़ा है।
Ola, Ather और Vida को दे रहे कड़ी टक्कर
भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में Ola Electric, Ather Energy और Hero Vida जैसे ब्रांड्स पहले से मौजूद हैं, लेकिन TVS और Bajaj ने अपने भरोसेमंद ब्रांड वैल्यू, मजबूत नेटवर्क और ग्राहकों के बीच भरोसे की वजह से बड़ी जगह बना ली है। खास बात यह है कि बजाज अब सेगमेंट में नंबर-1 कंपनी के तौर पर भी उभरकर सामने आई है।