scriptआधी रात से LoC पर पाकिस्तान की नापाक हरकत, भारत ने दिया करारा जवाब | Pakistan nefarious activities on LoC since midnight India gave befitting reply | Patrika News
राष्ट्रीय

आधी रात से LoC पर पाकिस्तान की नापाक हरकत, भारत ने दिया करारा जवाब

LoC के कुछ हिस्सों में पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी शुरू की, जिसका भारतीय सेना ने तत्काल और प्रभावी ढंग से जवाब दिया।

श्रीनगरApr 25, 2025 / 09:09 am

Anish Shekhar

देर रात नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश की। पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को LoC के कुछ हिस्सों में छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की, जिसका भारतीय सेना ने तत्काल और प्रभावी ढंग से जवाब दिया। भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया, “पाकिस्तानी सेना द्वारा शुरू की गई छोटे हथियारों की गोलीबारी का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।” इस घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी अभी सामने आनी बाकी है।
यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब हाल ही में 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले ने पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ा दी। देशभर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

भारत ने उठाए कड़े कदम

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक कदम उठाए। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने घोषणा की कि नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित किया गया है और उन्हें एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। साथ ही, इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से भारत अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा। दोनों उच्चायोगों में इन पदों को समाप्त कर दिया गया है। इसके अलावा, दोनों उच्चायोगों से सेवा सलाहकारों के पांच सहायक कर्मचारियों को भी वापस बुलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

टेंशन के बीच भारत ने पाकिस्तान को पत्र लिख दिया ये बड़ा झटका

अटारी बॉडर बंद, सिंधु जल संधि स्थगित

मिस्री ने यह भी बताया कि अटारी में एकीकृत जांच चौकी (ICP) को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही, भारत ने SAARC वीजा छूट योजना (SVES) को पाकिस्तानी नागरिकों के लिए निलंबित कर दिया और उन्हें 40 घंटे के भीतर अपने देश लौटने का आदेश दिया। दोनों देशों के उच्चायोगों में अधिकारियों की संख्या को भी कम किया गया है।
पहलगाम हमले के बाद भारत ने 1960 में हस्ताक्षरित सिंधु जल संधि को भी निलंबित करने का कड़ा कदम उठाया। इन सभी कदमों से स्पष्ट है कि भारत ने पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों और LoC पर उकसावे की कार्रवाइयों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है।
LoC पर पाकिस्तान की यह ताजा हरकत न केवल दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ाने वाली है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि पाकिस्तान अपनी आतंकवादी नीतियों से बाज नहीं आ रहा। भारतीय सेना ने न सिर्फ गोलीबारी का जवाब दिया, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह सीमा पर किसी भी तरह की नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगी। देश अब सरकार के इन कूटनीतिक और सैन्य कदमों पर नजर बनाए हुए है, जो पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने के लिए उठाए गए हैं।

Hindi News / National News / आधी रात से LoC पर पाकिस्तान की नापाक हरकत, भारत ने दिया करारा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो