Kia Carens Clavis के एक्सटीरियर में बदलाव
Carens Clavis के एक्सटीरियर में नए डिजाइन एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं। इसमें अपडेटेड Star Map LED DRLs, Ice-Cube स्टाइल MFR LED हेडलैम्प्स, और सैटिन क्रोम फिनिश वाली फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स मिलती हैं। साथ ही नए R17 डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड LED टेललाइट्स इसे मौजूदा कैरेंस से अलग बनाते हैं।
Kia Carens Clavis: कलर ऑप्शन में एक्सक्लूसिव शेड
Kia Carens Clavis में कुल 8 मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। इनमे से Ivory Silver Gloss एक एक्सक्लूसिव शेड है जो सिर्फ Kia Carens Clavis में मिलेगा। वहीं, कैरेंस में मिलने वाला Intense Red कलर इसमें नहीं दिया गया है।
ड्यूल डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ
Carens Clavis के इंटीरियर में 26.62 इंच की ड्यूल पैनोरमिक डिस्प्ले दी गई है जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन का काम करती है। जबकि स्टैंडर्ड कैरेंस में 10.25 इंच की टचस्क्रीन मिलती है। इसके अलावा Carens Clavis में ड्यूल-पेन पैनोरमिक सनरूफ, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 8-स्पीकर वाला BOSE ऑडियो सिस्टम शामिल है।
Kia Carens Clavis: सेफ्टी में Level 2 ADAS टेक्नोलॉजी
Carens Clavis में ADAS Level-2 सिस्टम को जोड़ा गया है जो 7DCT वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 20 ऑटोनॉमस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। जिसमें ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस, 360 डिग्री कैमरा, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधएं शामिल हैं।
मानक सेफ्टी फीचर्स में इजाफा
कंपनी ने Carens Clavis में 18 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स देने का दावा किया है, जो कैरेंस के 15 फीचर्स से अधिक हैं। इनमें 6 एयरबैग्स, ESC, VSM, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट और डाउनहिल कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस
Carens Clavis के पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें वही इंजन विकल्प दिए गए हैं जो कैरेंस में मिलते हैं, लेकिन अब 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का नया विकल्प जोड़ा गया है। अन्य ऑप्शन में 6-iMT और 7-DCT शामिल हैं। इसके अलावा 1.5 लीटर NA पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के विकल्प भी उपलब्ध हैं।
Kia Carens Clavis Price: कितनी है कीमत?
हालांकि कंपनी ने फिलहाल कीमत की घोषणा नहीं की है लेकिन यह स्पष्ट है कि Carens Clavis को कैरेंस से ऊपर की प्राइस रेंज में रखा जाएगा। कीमत और वेरिएंट्स से जुड़ी जानकारी लॉन्च के साथ जल्द सामने आने की उम्मीद है।