scriptRoad Accident Cashless Treatment: सड़क दुर्घटना के बाद इलाज का खर्च उठाएगी सरकार, मिलेगी इतने लाख तक की मदद | Govt Launches Cashless Treatment Scheme for Road Accident Victims up to Rs 1.5 Lakh | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Road Accident Cashless Treatment: सड़क दुर्घटना के बाद इलाज का खर्च उठाएगी सरकार, मिलेगी इतने लाख तक की मदद

Cashless Treatment for Road Accident Victims: इस योजना को सही ढंग से लागू करने और इसकी नियमित निगरानी के लिए केंद्र सरकार एक स्टीयरिंग कमेटी भी बनाएगी।

भारतMay 07, 2025 / 06:01 pm

Rahul Yadav

Cashless Treatment Scheme for Road Accident Victims

Cashless Treatment Scheme for Road Accident Victims

Cashless Treatment Scheme for Road Accident Victims: अब सड़क दुर्घटना में घायल होने पर इलाज के लिए जेब से पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्र सरकार ने पूरे देश में एक नई योजना लागू की है जिसके तहत किसी भी सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को 1.5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। यह योजना 5 मई 2025 से लागू कर दी गई है।

सभी दुर्घटना पीड़ित होंगे योजना के पात्र | Road Accident Cashless Treatment

सरकार की ओर से जारी गजट नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति किसी मोटर व्हीकल के कारण सड़क पर हादसे का शिकार होता है, तो उसे इस योजना के तहत इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी।

इलाज के लिए अधिकतम सीमा 7 दिन और 1.5 लाख रुपये

योजना के मुताबिक, दुर्घटना के बाद पीड़ित को अधिकतम सात दिनों तक मुफ्त इलाज मिलेगा जिसकी सीमा 1.5 लाख रुपये तक तय की गई है। हालांकि यह सुविधा केवल डिजाइन किए गए अस्पतालों में ही मिलेगी। अन्य अस्पतालों में सिर्फ मरीज को स्थिर करने (stabilise) तक का इलाज ही इस योजना के तहत होगा।

इन एजेंसियों के हाथों में होगा जिम्मा

इस योजना को लागू करने की जिम्मेदारी नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) को दी गई है जो राज्य स्वास्थ्य एजेंसियों, पुलिस और अस्पतालों के साथ मिलकर काम करेगी। इसके अलावा प्रत्येक राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद इस योजना की निगरानी करेगी और अस्पतालों को पोर्टल से जोड़ने से लेकर पेमेंट तक का पूरा काम देखेगी।

सरकार बनाएगी निगरानी समिति

इस योजना को सही ढंग से लागू करने और इसकी नियमित निगरानी के लिए केंद्र सरकार एक स्टीयरिंग कमेटी भी बनाएगी। यह समिति योजना की प्रगति और चुनौतियों पर नजर रखेगी।

पहले चलाया गया था पायलट प्रोजेक्ट

गौरतलब है कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने 14 मार्च 2024 को इस योजना का एक पायलट प्रोग्राम लॉन्च किया था जो अब पूरे देश में लागू कर दिया गया है।

सड़क दुर्घटना में लोगों ने गवाईं जान

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023 में देश में 4.80 लाख से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 1.72 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई। 2022 की तुलना में सड़क हादसों में 4.2% की वृद्धि और मौतों में 2.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वर्ष 2022 में 4.61 लाख सड़क दुर्घटनाएं और 1.68 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
वर्षसड़क दुर्घटनाएं (Road Accidents)मौतें (Fatalities)दुर्घटनाओं में वृद्धि (%)मौतों में वृद्धि (%)
20224,61,0001,68,000
20234,80,0001,72,0004.2%2.6%
यह भी पढ़ें: Kia Clavis का डेब्यू कल, लॉन्च से पहले जानें इसके डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी 5 बड़ी बातें

Hindi News / Automobile / Road Accident Cashless Treatment: सड़क दुर्घटना के बाद इलाज का खर्च उठाएगी सरकार, मिलेगी इतने लाख तक की मदद

ट्रेंडिंग वीडियो