पावरट्रेन और बैटरी ऑप्शन (Kia Carens Clavis EV Battery Capacity)
Kia Carens Clavis EV में वही इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया जा सकता है जो Hyundai की Creta Electric में देखने को मिलता है। इसमें दो बैटरी वेरिएंट्स (42 kWh और 51.4 kWh) होने की संभावना है। छोटी बैटरी के साथ कार की अनुमानित रेंज 390 किमी तक हो सकती है जबकि बड़ी बैटरी वेरिएंट में यह रेंज करीब 473 किमी तक पहुंच सकती है। चूंकि Carens Clavis EV का साइज और वजन थोड़ा ज्यादा है इसलिए इसकी रियल-वर्ल्ड रेंज थोड़ी कम हो सकती है।
चार्जिंग टाइम और ऑप्शंस (Kia Carens Clavis EV Charging Time)
Carens Clavis EV में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी होगी। AC और DC दोनों चार्जिंग सिस्टम इसमें उपलब्ध होंगे। 11 kW AC फास्ट चार्जर: 42 kWh बैटरी को 10% से 100% तक चार्ज करने में लगभग 4 घंटे लगते हैं जबकि 51.4 kWh बैटरी के लिए यह समय लगभग 4 घंटे 50 मिनट होता है। 50 kW DC फास्ट चार्जर: दोनों बैटरी वेरिएंट्स को 10% से 80% तक चार्ज करने में लगभग 1 घंटे का समय लगेगा।
कैसे होंगे फीचर्स (Kia Carens Clavis EV Features Interior)
Kia Carens Clavis EV में तकनीकी सुविधाओं के साथ-साथ कई ऐसे फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं जो पहले से मौजूद Creta Electric और ICE वेरिएंट्स में देखने को मिलते हैं। इनमें डुअल पैनोरामिक डिस्प्ले, 4-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर और BOSE का 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम शामिल हो सकते है। इसके अलावा Vehicle-to-Load (V2L) सपोर्ट, Boss मोड जैसी सीट एडजस्टमेंट सुविधा और रियर AC वेंट्स भी इसमें दिए जाने की संभावना है। इलेक्ट्रिक ड्राइविंग से संबंधित फीचर्स के तौर पर इसमें रीजनरेटिव ब्रेकिंग के लिए पैडल शिफ्टर्स और ADAS आधारित ब्रेकिंग कंट्रोल मिलने की भी संभावना जताई जा रही है। यह भी पढ़ें:
Hyundai Creta को टक्कर देने आ रही है नई Maruti Escudo SUV, जानिए कैसे होंगे फीचर्स और कब होगी लॉन्च? कैसे होंगे सेफ्टी फीचर्स? (Kia Carens Clavis EV Safety Features)
Kia Carens Clavis EV में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल (DBC) और सभी पहियों में डिस्क ब्रेक्स जैसी सुविधाएं दी जा सकती हैं। इसके अलावा इसमें ADAS (Advanced Driver Assistance System) लेवल-2 से जुड़े लगभग 20 ऑटोमेटेड सेफ्टी फीचर्स शामिल होने की संभावना है।
डिजाइन और एक्सटीरियर (Kia Carens Clavis EV Exterior Safety Features)
डिजाइन के लिहाज से Kia Carens Clavis EV का लुक इसके पेट्रोल मॉडल से मिलता-जुलता हो सकता है लेकिन इलेक्ट्रिक वर्जन में कुछ खास बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें Star Map डिजाइन वाले LED DRLs के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स, आइस क्यूब स्टाइल में LED हेडलाइट्स और कनेक्टेड LED टेललैंप्स दिए जा सकते हैं। गाड़ी के आगे और पीछे स्किड प्लेट्स होने की संभावना है जो इसे थोड़ा रफ-टफ लुक देंगे। इसके अलावा इसमें खास तरह के एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स भी देखने को मिल सकते हैं जो इलेक्ट्रिक व्हीकल के डिजाइन को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। इन बदलावों के जरिए गाड़ी को एक अलग पहचान देने की कोशिश की जा सकती है।
संभावित कीमत (Kia Carens Clavis EV Price)
Kia Carens Clavis EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 16 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। Carens Clavis EV के बाद Kia भारत में और भी इलेक्ट्रिक मॉडल्स लॉन्च करने की योजना बना रही है। आने वाले महीनों में Syros EV, Seltos EV, और इंटरनेशनल पोर्टफोलियो से EV3 और EV5 जैसे मॉडल्स भी भारतीय बाजार में दस्तक दे सकते हैं।