दरअसल हैरी ब्रुक ने गेंद को कट करने की कोशिश की लेकिन गेंद पहले स्लिप में खड़े शुभमन गिल की ओर गई। कैच करने की कोशिश में शुभमन गिल ने हाथ आगे बढ़ाया लेकिन गेंद इतनी तेजी से आई कि वह सीधा उनके सिर में लगी। गेंद लगने के बाद गिल हैरान रह गए और मैदान पर गिर गए। हालांकि नीतिश रेड्डी ने तेजी से दौड़ते हुए उसे बाउंड्री के बाहर नहीं जाने दिया लेकिन इस दौरान फीजियो को मैदान पर आकर गिल की स्थिति चेक करनी पड़ी। गिल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और उन्हें मैदान से बाहर जाने की नौबत नहीं आई।
तीसरे दिन लगे शुरुआती झटके
इससे पहले जब दिन का खेल शुरू हुआ तो इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 77 रन से आगे खेलना शुरू किया। कुल स्कोर पर में अभी 10 रन भी नहीं जुड़े थे कि मोहम्मद सिराज ने जो रूट को पवेलियन की राह दिखा दी। रुट ने 22 रन की पारी खेली। अगली ही गेंद पर सिराज ने बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजा और इंग्लैंड के फैंस को हैरान कर दिया। इन दो बैक टू बैक विकेटों ने भारतीय टीम की स्थिति मजबूत कर दी। हालांकि उसके बाद से अब तक टीम इंडिया छठे विकेट की साझेदारी को तोड़ने में लगी है।