ऐसे वैनिटी वैन बॉलीवुड हस्तियों के पास भी (Bollywood Star Luxury Vanity Van)
अक्सर वैनिटी वैन को लेकर बॉलीवुड स्टार चर्चा में रहते हैं। जिस ब्रांड की वैनिटी वैन प्रशांत किशोर के पास दिख रही है वैसे ही ब्रांड की वैनिटी वैन बॉलीवुड के शाहरुख खान जैसे कई फेमस स्टार भी यूज करते हैं। चलिए हम इस तरह की लग्जरी वैनिटी वैन से जुडी कुछ खास बातों के बारे में। यह भी पढ़ें– TATA की इस SUV ने तोड़ दिया मारुति का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, बनी 2024 की बेस्ट-सेलिंग मॉडल, कीमत 7 लाख से भी कम क्या होती है वैनिटी वैन? (What Is Vanity van)
Luxury Vanity van features: सबसे पहले वैनिटी वैन क्या होती है इसके बारे में जान लेते हैं। आसान भाषा में कहें तो यह एक एडवांस फीचर्स से लैस शानदार बस होती है, जिसमें ऑफिस, टॉयलेट, बाथरूम, बेड और टीवी जैसी सुविधाएं होती हैं। इसका इंटीरियर धांसू होता है और कंफर्ट का तो पूछो ही नहीं, मानो चलता फिरता एक छोटा सा घर है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक्टर और एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान खाली समय में आराम करने के लिए करते हैं।
प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन? (Prashant Kishor Vanity van Details)
अब हम प्रशांत किशोर के वैनिटी के बारे में भी जान लेते हैं। हमने गाड़ी के नंबर (PB13AY9000) से इसकी डिटेल्स के बारे में जानने की कोशिश की। जिसमें पता चला कि, SML ISUZU ब्रांड की फर्स्ट ओनर गाड़ी है, जिसका रजिस्ट्रेशन 28 नवंबर 2017 को RTO SANGRUR पंजाब में हुआ है। इसका फ्यूल टाइप डीजल है। कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। यह भी पढ़ें– Maruti Brezza खरीदें या Tata Nexon पर करें विचार, जानें कौन सी एसयूवी किस मामले में है बेहतर? भारत में वैनिटी वैन की कीमत? (Vanity van Price In India)
भारत में वैनिटी वैन के प्राइस की बात करें तो यह इसके साइज, डिजाइन, फीचर्स यानि कि सुविधाओं के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। इस बात को समझने के लिए हमने कई वैनिटी वैन डीलरों से बातचीत की जिन्होंने हमें इससे जुड़ी बेसिक जानकारी दी।
बेसिक वैनिटी वैन
एंट्री-लेवल वैनिटी वैन की कीमत की बात करें तो, 20 लाख रुपये से 35 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसमें आमतौर पर एक छोटा लिविंग एरिया, एक रेस्ट रूम, एक ड्रेसिंग एरिया और बेसिक सुविधाएं मिलती हैं। यह भी पढ़ें– नए साल में Skoda Kylaq को खरीदें या फिर Kia Syros को ले आएं घर; जानें कौन सी SUV आपके लिए रहेगी बेस्ट? मिड-रेंज वैनिटी वैन
मिड-रेंज वैनिटी वैन की कीमत की बात करें तो, 35 लाख रुपये से 70 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसमें एक धांसू इंटीरियर, एयर कंडीशनिंग, एडवांस लाइटिंग, कम्फर्टेबल लाउंज एरिया और एक अच्छे रेस्ट रूम सहित अन्य सुविधांए होती हैं।
लग्जरी वैनिटी वैन
लग्जरी वैनिटी वैन की कीमत 70 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। इसमें एक लग्जरी इंटीरियर, मल्टीपल रूम (जिसमें – मेकअप एरिया, वाशरूम, रेस्टरूम, लाउंज और कभी-कभी एक बेडरूम भी शामिल होता है), एडवांस टेक्नोलॉजी, लेदरेट सीट्स और मॉडर्न इंटरटेनमेंट सिस्टम जैसी तमाम सुविधांए शामिल होती हैं। नोट- कस्टमाइजेशन, साइज, ब्रांड और लोकेशन के हिसाब से इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये से भी काफी ज्यादा हो सकती है।
यह भी पढ़ें– डुअल चैनल ABS फीचर्स के साथ आती हैं ये 5 सस्ती और अच्छी बाइक; आपकी फेवरेट कौन?