scriptरोबोट चला रहे Taxi, वीडियो आए सामने, टेस्ला की नई Robotaxi में क्या है खास, जानिए | Tesla Robotaxi Hits the Road in Austin Elon Musk Celebrates Milestone | Patrika News
ऑटोमोबाइल

रोबोट चला रहे Taxi, वीडियो आए सामने, टेस्ला की नई Robotaxi में क्या है खास, जानिए

Tesla Robotaxi: टेस्ला ने ऑस्टिन में अपनी पहली ड्राइवरलेस रोबोटैक्सी सर्विस लॉन्च की है जो बिना ड्राइवर के AI तकनीक से चलती है। एलन मस्क ने इसे 10 साल की मेहनत का परिणाम बताया है। जानिए इस रोबोटैक्सी की खासियत, किराया, राइडिंग प्रोसेस और क्या है भविष्य की प्लानिंग?

भारतJun 24, 2025 / 01:30 pm

Rahul Yadav

tesla robotaxi, tesla robotaxi price, tesla robotaxi launch date, tesla robotaxi news in hindi, tesla, Elon Musk , टेस्ला रोबोटैक्सी, tesla robotaxi reddit, Robotaxi Price In Usa,Tesla Driverless Taxi Service, Robotaxi Ride Cost

Tesla Robotaxi (Image Source: X)

Tesla Robotaxi: दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी और टेस्ला के सीईओ, एलन मस्क की कंपनी ने एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है। 22 जून को टेस्ला ने अमेरिका के ऑस्टिन शहर में अपनी पहली रोबोटैक्सी सर्विस लॉन्च की है। यह टैक्सी बिना ड्राइवर के चलती है और पूरी तरह ऑटोनॉमस तकनीक पर आधारित है।
शुरुआत में यह सेवा चुनिंदा निवेशकों और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कराई गई है लेकिन आने वाले समय में इसे आम लोगों के लिए भी खोला जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर कई यूजर्स ने अपनी रोबोटैक्सी राइड का अनुभव वीडियो के साथ साझा किया है।

10 साल की मेहनत का नतीजा: एलन मस्क

इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए इलॉन मस्क ने X पर लिखा, “यह टेस्ला की AI और चिप डिजाइन टीम की 10 साल की मेहनत का परिणाम है। हमने पूरी तरह इन-हाउस सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर विकसित किए हैं।”
टेस्ला की यह रोबोटैक्सी सिस्टम कैमरा, सेंसर, रडार, लिडार और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से लैस है। ये सभी फीचर मिलकर कार को ट्रैफिक और सड़कों पर चलने लायक बनाते हैं।

अभी सिर्फ 20 कारें, सीमित क्षेत्रों में शुरू सेवा

रोबोटैक्सी सर्विस के लिए टेस्ला ने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक व्हीकल मॉडल Y का इस्तेमाल किया है। इन कारों पर ‘Robotaxi’ का विशेष बैज लगाया गया है।फिलहाल सिर्फ 20 गाड़ियां ही इस सेवा में शामिल की गई हैं और इन्हें ऑस्टिन के एक सीमित जियोफेंस्ड क्षेत्र में चलाया जा रहा है।
सेफ्टी को देखते हुए हर टैक्सी में एक टेस्ला कर्मचारी मौजूद रहेगा ताकि किसी आपात स्थिति में वह नियंत्रण संभाल सके। टैक्सियां फिलहाल सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक ही सड़कों पर दौड़ेंगी।

4.20 डॉलर में राइड, एप से होगी बुकिंग

टेस्ला ने एक राइड का किराया 4.20 डॉलर (लगभग 364 रुपये) तय किया है। यूजर्स को पहले टेस्ला की Robotaxi ऐप डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद लॉगिन करके अपनी डेस्टिनेशन चुननी होगी। ऐप में अनुमानित किराया और टैक्सी के पहुंचने का समय भी दिखाई देगा।

Waymo और Zoox जैसी कंपनियों को मिलेगी टक्कर

टेस्ला की इस सर्विस को सीधे तौर पर गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट की रोबोटैक्सी कंपनी Waymo से चुनौती मिलेगी जो पहले से ही सैन फ्रांसिस्को, लॉस एंजिलिस और फीनिक्स में 1,500 से अधिक ड्राइवरलेस कारें चला रही है। इसके अलावा Zoox जैसी कंपनियां भी पूरी तरह स्टीयरिंग और पैडल रहित कारें विकसित कर रही हैं।

टेस्ला के दो और बड़े प्रोजेक्ट्स: साइबरकैब और रोबोवैन

टेस्ला का लक्ष्य सिर्फ टैक्सी सर्विस तक सीमित नहीं है। कंपनी दो और बड़े ऑटोनॉमस प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही है।
Cybercab – दो सीटों वाली पूरी तरह से ऑटोनॉमस कार पर काम चल रहा है। इसकी अनुमानित कीमत $30,000 (लगभग 25 लाख रुपये) होगी। यह कार वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी और इसे खुद चलाने की कोई जरूरत नहीं होगी।
Robovan – एक बड़ी सेल्फ-ड्राइविंग वैन जो 20 लोगों को ले जा सकती है। इसका उपयोग स्पोर्ट्स टीम, ग्रुप ट्रैवल और सामान ढोने के लिए किया जा सकता है।

टेस्ला ओनर्स भी कमा सकेंगे पैसे

एलन मस्क का अगला लक्ष्य एक ऐसी फ्लीट तैयार करना है जिसमें टेस्ला के गाड़ी मालिक अपनी कारों को रोबोटैक्सी नेटवर्क से जोड़ सकें। जब वे अपनी कार खुद इस्तेमाल नहीं कर रहे हों तो वह कार ऑटोनॉमस टैक्सी बनकर दूसरों को सेवा दे सकेगी और मालिक को कमाई भी होगी।
टेस्ला की रोबोटैक्सी न केवल तकनीकी प्रगति का प्रतीक है बल्कि यह आने वाले भविष्य की झलक भी देती है। जहां गाड़ियां खुद चलेंगी, और इंसान सिर्फ सवारी करेंगे। फिलहाल यह सेवा सीमित है लेकिन मस्क का वादा है कि जल्द ही इसे अन्य अमेरिकी शहरों में भी शुरू किया जाएगा।

Hindi News / Automobile / रोबोट चला रहे Taxi, वीडियो आए सामने, टेस्ला की नई Robotaxi में क्या है खास, जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो