scriptअयोध्या में दलित युवती की हत्या, परिजनों को रेप की आशंका, जानें क्या है पूरा मामला ?   | Dalit girl murdered in Ayodhya, family suspects rape, know what is the whole case? | Patrika News
अयोध्या

अयोध्या में दलित युवती की हत्या, परिजनों को रेप की आशंका, जानें क्या है पूरा मामला ?  

Ayodhya Dalit Girl Murder Case: अयोध्या में एक दलित युवती की हत्या कर दी गई है। लड़की तीन दिनों से लापता थी। शनिवार की सुबह उसका शव नाले में मिला। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

अयोध्याFeb 02, 2025 / 05:24 pm

Nishant Kumar

Ayodhya
Ayodhya Dalit Girl Murder Case Full Story: अयोध्या के 22 के युवती की हत्या कर दी गई है। युवती तीन दिनों से लापता थी। 01 फरवरी 2025 (शनिवार) को उसका अर्धनग्न शव गांव के पास नाले में मिला। शव पर जख्म के गहरे निशान पाए गए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई है। 

क्या है पूरा मामला ? 

अयोध्या थाने के सहनवा गांव की रहने वाली युवती 30 जनवरी 2025 (बृहस्पतिवार) की रात 10 बजे घर से बाहर गई। गांव में कुछ ही दूर पर कथा हो रही थी वो कथा सुनने गई थी। देर रात तक वो घर वापस नहीं आई जिससे परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी। परिजन गांव में ही ढूंढते रहे। इसके बाद 31 जनवरी को अयोध्या कोतवाली में गुमशुदगी की शिकायत की। 

अगले ही दिन मिला शव

Ayodhya Girl Murder Case
यहां मिला युवती का शव
जिस दिन गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई उसके अगले ही दिन यानी 01 फरवरी 2025 (शनिवार) को युवती का शव गांव से 500 मीटर की दुरी पर सुखी नहर में देखा गया। युवती का शव सबसे पहले उसके बहनोई ने देखा उसके बाद परिवारवालों को इसकी सुचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। 

मौके पर पंहुचा पुलिस प्रशासन 

SDM (सदर) विकास दुबे, CO (अयोध्या) आशुतोष तिवारी और पुलिस अधीक्षक (नगर) पीड़ित परिवार से मुलाकात के लिए पहुंचे। SDM ने पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही, पूर्ति निरीक्षक को राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

पुलिस ने क्या कहा ? 

अयोध्या के एसएसपी राज करन नैय्यर ने कहा कि 31 जनवरी 2025 को दर्शन नगर चौकी पर सूचना मिली कि एक लड़की 30 जनवरी की रात अपनी बहन के साथ सो रही थी लेकिन जब बहन अगली सुबह उठी तो लड़की गायब थी। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलाश के लिए दो टीमें गठित कीं। 

शव को ठिकाने लगाने का प्रयास 

एसएसपी राज करन नैय्यर ने आगे कहा कि आज सुबह पता चला कि लड़की का शव एक खेत में मिला है। वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि हत्या मौके पर नहीं हुई है। लड़की की हत्या कहीं और की गई और उसके शव को वहां ठिकाने लगाया गया। फिलहाल तीन टीमें गठित की गई हैं। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मामले का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा और दोषियों को फास्ट-ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।  

इस हाल में मिला शव 

 परिजनों के अनुसार, युवती के शरीर पर कपड़े नहीं थे और उसकी दोनों आंखों पर चोट के निशान थे, मानो उन्हें नोंचने की कोशिश की गई हो। चेहरे और सिर पर गहरे घाव थे, जबकि पूरे शरीर पर कई जगह जख्म दिखाई दे रहे थे। उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। शव को कपड़े से ढककर उठाने वाले लोगों ने बताया कि उसका एक पैर भी टूटा हुआ था। शव की भयावह स्थिति देखकर लड़की की बड़ी बहन और गांव की दो महिलाएं बेहोश हो गईं।
यह भी पढ़ें

तीन दिन से लापता बच्ची का मिला शव, शरीर पर चोट और खरोंच के निशान, जानें क्या है पूरा मामला ?

चार बहनों में तीसरी थी युवती 

युवती चार बहनों में तीसरे नंबर पर थी। उसकी बड़ी बहन ने बताया कि वह घर से खाना खाकर निकली थी। परिजनों ने 31 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने आकर कहा कि खुद जाकर ढूंढो, मिल जाएगी। परिजन लगातार उसकी तलाश करते रहे। स्कूल के पास शौचालय में खून के निशान मिले, उसके बाद बाहर खून से सना हुआ कपड़ा और शराब की बोतल भी बरामद हुई। गेहूं के खेत में खून के छींटे दिखाई दिए, लेकिन शव नहीं मिला। अंततः शव आज सुबह बरामद हुआ।

Hindi News / Ayodhya / अयोध्या में दलित युवती की हत्या, परिजनों को रेप की आशंका, जानें क्या है पूरा मामला ?  

ट्रेंडिंग वीडियो