Harsha Richhariya:
अयोध्या पहुंची निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि की शिष्या हर्षा रिछारिया ने राम जन्मनभूमि में दर्शन और पूजन किया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि अयोध्या में रामलला का दर्शन करके बहुत अच्छा लगा। अभी मंदिरों पर मेरा भ्रमण चल रहा है। आगे उन्होंने बताया कि मैं अगले एक हफ्ते में बड़ी घोषणा करने वाली हूं। रामलला के दरबार में हाजिरी लेकर आज्ञा लेने आए थे। आगामी दिनों में धर्म के नाम पर बढ़ते हुए आप मुझे देखेंगे। युवाओं को धर्म से जोड़ते हुए देखेंगे, अभी हम अलग-अलग जातियों में बट रहे हैं। उन सब को एक करने के लिए हम बड़ी घोषणा करेंगे।
वक्त के साथ बहुत कुछ बदल जाता : हर्षा रिछारिया
वक्त के साथ बहुत कुछ बदल जाता बॉलीवुड में परिवर्तन आने वाला है। बॉलीवुड में नशे की लत को लेकर हर्षा रिछारिया ने कहा कि वक्त के साथ बहुत जल्दी परिवर्तन आने वाला है। हर्षा रिछारिया महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थी। तब वह निरंजनी अखाड़े में आईं हुई थीं। वह महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि की शिष्या हैं। युवाओं को धर्म के मार्ग से जोड़ेंगी हर्षा रिछारिया
हर्षा रिछारिया ने कहां कि आने वाले दिनों में मुझे धर्म के मार्ग पर चलना है। उन्होंने कहा कि मुझे धर्म के मार्ग पर लगातार आगे बढ़ाना है। मैं युवाओं को धर्म से जोड़ूंगी। अभी हम जातियों के आधार पर अलग-अलग बैठे हैं। इन सबको एक करके हम बड़े कार्यक्रम की घोषणा करेंगे। दो दिन पहले हर्षा रिछारिया ने महाकाल का आशीर्वाद लिया था।