scriptSSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने संभाला कार्यभार, बोले ….जनसुनवाई सर्वोच्च प्राथमिकता | Patrika News
अयोध्या

SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने संभाला कार्यभार, बोले ….जनसुनवाई सर्वोच्च प्राथमिकता

एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। ऐतिहासिक और प्राचीन नगरी जो विश्व विख्यात है वहां पर मुझे सेवा करने का मौका मिल रहा है।

अयोध्याMay 08, 2025 / 07:24 pm

anoop shukla

एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने आज अयोध्या जिले का कार्यभार ग्रहण कर लिए। इससे पहले पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने एसएसपी को सलामी दी। एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने कहा कि जो शासन की प्राथमिकताएं हैं उसमें जनसुनवाई सबसे ऊपर रहेगा। कानून व्यवस्था क्राइम कंट्रोल करना, पुलिस वेलफेयर से संबंधित कार्य भी होंगे, पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है।
यह भी पढ़ें

Vyomika Singh ऑपरेशन सिंदूर: लखनऊ की बेटी विंग कमांडर ‘Vyomika Singh’ ने पाकिस्तान पर की गई ‘Air Strike’ में निभाई अहम भूमिका

गोरखपुर में तीन साल का कार्यकाल रहा बेमिसाल

निर्वतमान SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने गोरखपुर में लंबी पारी खेली है। वे यहां दो साल, दस माह, दो दिन पद पर कार्य किए। गोरखपुर में इतनी लंबी तैनाती किसी SSP की 35 साल बाद रही है। जनसुनवाई, मातहतों के वेलफेयर, माफियाओं पर बदस्तूर कड़ी कारवाई लगातार करते रहे हैं। इनके कार्यकाल में भू माफियाओं, जालसाजों, मेडिकल माफियाओं, शातिर बदमाशों पर लगातार कारवाई होती रही और जेल भेजे जाते रहे हैं।

जनसुनवाई में पर्ची सिस्टम से तेजी से होती रही कारवाई

फर्जीवाड़े पर SSP ने लगातार एक्शन लिया और दोषियों पर गैंगस्टर, अवैध संपतियों की कुर्की कर उनकी कमर तोड़ने का काम तीन सालों तक लगातार चलता रहा है। इनके कार्यकाल में फरियादियों के लिए पर्ची सिस्टम की व्यवस्था ने जन सुनवाई में काफी तेजी लाई और मामलों के निस्तारण में पारदर्शिता रखी।

जानिए कौन हैं SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर

डॉ गौरव ग्रोवर 2013 बैच के IPS अफसर हैं। वे मूल रूप से भटिंडा, पंजाब के रहने वाले हैं। साल 1986 में जन्मे डॉ गौरव ग्रोवर ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है। इन्हें बेहतर कार्य के लिए 2020 में महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर, 2022 में महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क गोल्ड और 2024 महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क प्लेटिनम से सम्मानित भी किया गया है। IPS बनने से पहले डॉ गौरव ग्रोवर पहले पंजाब में एमबीबीएस डॉक्टर थे।डॉ. गौरव ग्रोवर ने गोरखपुर तैनाती के दौरान फर्जी डिग्री गैंग का भंडाफोड़ किया था, फर्जी प्रमाण पत्र से क्लिनिक और डायग्नोस्टिक सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की थी। इसके अलावा नकली सोना बेचने वाले गिरोह का भी भड़ाफोड़ किया था। फर्जी स्टॉप बेचने वाले गिरोह पर भी बड़ी कार्रवाई थी।

Hindi News / Ayodhya / SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने संभाला कार्यभार, बोले ….जनसुनवाई सर्वोच्च प्राथमिकता

ट्रेंडिंग वीडियो