script‘देश की सबसे दर्दनाक घटना’, दलित बेटी की हत्या पर फफक-फफककर रोने लगे अयोध्या सांसद | 'The most painful incident in the country! Ayodhya MP wept bitterly over the murder of a Dalit girl | Patrika News
अयोध्या

‘देश की सबसे दर्दनाक घटना’, दलित बेटी की हत्या पर फफक-फफककर रोने लगे अयोध्या सांसद

अयोध्या में अजीब वाकया देखने को मिला। दलित युवती की हत्या को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद प्रेस कांफ्रेस में फफक-फफक कर रोने लगे। इस दौरान अवधेश प्रसाद ने इस्तीफे की धमकी भी दी।

अयोध्याFeb 02, 2025 / 01:04 pm

Aman Pandey

Ayodhya Sansad
अयोध्या में दलित युवती की नृशंस हत्या के मामले को लेकर सांसद अवधेश प्रसाद ने शनिवार को पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी। साथ ही परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था। इसी मामले को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान वह फफक कर रो पड़े।
उन्होंने कहा- यह जघन्य अपराध बेहद दुःखद है।अयोध्या के ग्रामसभा सहनवां, सरदार पटेल वार्ड में 3 दिन से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आंखें फोड़ दी गई हैं। उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है। यह सरकार इंसाफ नहीं कर सकती।

सांसद ने दी इस्तीफे की धमकी

अवधेश प्रसाद ने आगे कहा, ‘मैं इस मुद्दे को लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के सामने उठाऊंगा। अगर परिवार को न्याय नहीं मिला तो इस्तीफा दे दूंगा। हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं। इतिहास क्या कहेगा? यह हिंदुस्तान की सबसे बड़ी दर्दनाक घटना है।’
यह भी पढ़ें

पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा तो दोनों ने मिलकर मार डाला, पुलिस को बताया खौफनाक वारदात की कहानी

जानें क्या है पूरा मामला

अयोध्या में बीते दिन एससी युवती की नृशंस हत्या कर दी गई थी। उसका निर्वस्त्र शव शनिवार को पेड़ की लताओं से बंधा मिला था। आरोपियों ने युवती के हाथ-पैर तोड़ दिए थे। दोनों आंखें फोड़ दी थी।

2 दिन बाद होनी है मिल्कीपुर में वोटिंग

बता दें कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को मतदन है। इस चुनाव में अवधेश प्रसाद के बेटे मैदान में हैं। ऐसे में समय में उनका रोने का वीडियो वायरल हो गया है।

Hindi News / Ayodhya / ‘देश की सबसे दर्दनाक घटना’, दलित बेटी की हत्या पर फफक-फफककर रोने लगे अयोध्या सांसद

ट्रेंडिंग वीडियो