हादसे में एक रोडवेज कर्मचारी अमरेश राय और एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए ।वहीं जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहान गांव निवासी बुजुर्ग अधिवक्ता शंकर सिंह, जो पैदल जा रहे थे, इस हादसे का शिकार हो गए। मौके पर माजूद लोगों ने आनन फानन में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां बुजुर्ग अधिवक्ता की मौत हो गई।
वहीं ढाबे को भी बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार बहुत ही तेज गति में जा रही थी। उसकी गति इतनी ज्यादा थी कि वह बेकाबू हो गई। पुलिस ने अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।