प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित पोखरे के पास सरपट के झुंड में से गांव वालों को एक मृत महिला का कंकाल दिखाई पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार. देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लहुआ कला गांव निवासी धनौता देवी पत्नी नरेश 20 अप्रैल को अपने घर से अचानक लापता हो गई थीं। परिजनों ने खोजबीन के बाद उनकी गुमशुदगी की लिखित सूचना थाने में दर्ज कराई थी। शुक्रवार शाम को ग्रामीणों को पोखरे के पास सरपत के झुंड में एक कंकाल दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस और गांव वाले मौके पर जमा हो गए।