scriptAzamgarh News: युवक का फंदे से लटकता मिला शव, मां पहुंची थी जगाने के लिए, मचा कोहराम | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: युवक का फंदे से लटकता मिला शव, मां पहुंची थी जगाने के लिए, मचा कोहराम

दीदारगंज थाना क्षेत्र के डीहपुर गांव में रविवार की सुबह युवक अभिषेक 26 वर्ष पुत्र राम कृष्ण शर्मा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर साड़ी के फंदे से पंखे से लटकता मिला।

आजमगढ़May 04, 2025 / 09:42 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ में एक युवक का फंदे से लटकता हुआ शव मिला जिसके घर में कोहराम मच गया। युवक की मां उसे चाय के लिए जगाने पहुंची थी।


जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के डीहपुर गांव में रविवार की सुबह युवक अभिषेक 26 वर्ष पुत्र राम कृष्ण शर्मा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर साड़ी के फंदे से पंखे से लटकता मिला।

संबंधित खबरें

रविवार की सुबह मृतक अभिषेक शर्मा की मां ने चाय पीने के लिए बुलाया तो आवाज न आने से मां ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। मां ने अपने बेटे व मृतक के भाई शैलेष शर्मा व परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाकर दरवाजा तोड़वाया तो देखा कि अभिषेक शर्मा का शव साड़ी के सहारे पंखे से लटक रहा है। इस घटना से घर में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने तुरंत डायल 112 पुलिस तथा दीदारगंज थाना की पुलिस को सूचित किया। डायल 112 पुलिस व थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर फोरेंसिक टीम को बुलाया और शव को फंदे से उतरवाकर उचित कार्रवाई में जुट गए। मृतक अविवाहित था तथा पांच भाईयों में चौथे नम्बर पर था। सभी भाईयों तथा बहनों की शादी हो चुकी है सिर्फ मृतक की शादी नहीं हुई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर परीक्षण कराने हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: युवक का फंदे से लटकता मिला शव, मां पहुंची थी जगाने के लिए, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो