रविवार की सुबह मृतक अभिषेक शर्मा की मां ने चाय पीने के लिए बुलाया तो आवाज न आने से मां ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। मां ने अपने बेटे व मृतक के भाई शैलेष शर्मा व परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाकर दरवाजा तोड़वाया तो देखा कि अभिषेक शर्मा का शव साड़ी के सहारे पंखे से लटक रहा है। इस घटना से घर में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने तुरंत डायल 112 पुलिस तथा दीदारगंज थाना की पुलिस को सूचित किया। डायल 112 पुलिस व थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर फोरेंसिक टीम को बुलाया और शव को फंदे से उतरवाकर उचित कार्रवाई में जुट गए। मृतक अविवाहित था तथा पांच भाईयों में चौथे नम्बर पर था। सभी भाईयों तथा बहनों की शादी हो चुकी है सिर्फ मृतक की शादी नहीं हुई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर परीक्षण कराने हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।