scriptAzamgarh News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या की कोशिश, मरा समझ कर बस स्टेशन पर फेंका, आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या की कोशिश, मरा समझ कर बस स्टेशन पर फेंका, आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज

दहेज लोभियों ने एक विवाहिता को इतना मारा कि वह मरणासन्न हो गई। मरा हुआ समझकर वो उसे मुंबई में बस स्टेशन के समीप फेंक कर भाग गए। वहां पर विवाहिता की जान तो किसी तरह बच गई ,परंतु उसके पेट में पल रहे बच्चे की जान चली गई। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेश

आजमगढ़Mar 10, 2025 / 03:12 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यह दहेज लोभियों ने एक विवाहिता को इतना मारा कि वह मरणासन्न हो गई। मरा हुआ समझकर वो उसे मुंबई में बस स्टेशन के समीप फेंक कर भाग गए।
वहां पर विवाहिता की जान तो किसी तरह बच गई ,परंतु उसके पेट में पल रहे बच्चे की जान चली गई। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पति समेत करीब आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

संबंधित खबरें


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर रीमा चौहान पुत्री सुरेन्द्र चौहान ग्राम गोपालपुर घटिया थाना मेहनगर ने बताया कि उसकी शादी 11 जुलाई 2024 को करन चौहान पुत्र मंजीत ग्राम शेखपुरा थाना कोतवाली के साथ हिन्दु रीति रिवाज से हुई थी। शादी के पांच दिन बाद से ही पति करन, मंजीत (ससुर), निर्मला सास, शुभम (देवर), गुंजा (ननद) व परिवार के सभी लोग मुझे कम दहेज को लेकर ताना देने लगे तथा दहेज लाने के लिए दबाव बनाने लगे। काफी समझाने पर करन मुझे बम्बई लेकर गया, वहां भी मुझे दहेज के लिए कई बार मारा पीटा। मुझे थाना स्टेशन मुम्बई पर बुरी तरह मारपीट कर मरा समझ कर फेंक दिया था, परन्तु किसी तरह मेरी जान बच गई, जिसकी सूचना स्थानीय थाना पर दिया था। सूचना पर मेरे पापा मुझे लाये थे। उसकी मार से मेरा बच्चा खराब हो गया था। विवाहिता ने आरोप लगाया कि 6 मार्च को करन ,मंजीत, निर्मला, शुभम, गुंजा व परिवार के लोग एक राय होकर मुझे मुंह में कपड़ा डालकर जान रने की नियत से मारने पीटने लगे। करन अपनी दूसरी शादी करना चाहता था,जिसका विवाहिता द्वारा विरोध किया जा रहा था।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या की कोशिश, मरा समझ कर बस स्टेशन पर फेंका, आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो