scriptनौनिहालों की पढ़ाई पर मंडराया संकट | Patrika News
बगरू

नौनिहालों की पढ़ाई पर मंडराया संकट

स्कूलों में विद्यार्थियों की पढ़ाई हो रही बाधित

बगरूJul 10, 2025 / 05:04 pm

Ramakant dadhich

स्कूलों में विद्यार्थियों की पढ़ाई हो रही बाधित

स्कूलों में विद्यार्थियों की पढ़ाई हो रही बाधित

कोटपूतली. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 6 तक की पाठ्यक्रम में बदलाव किया है। स्कूलों में एक जुलाई से नवीन शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन विभागीय लेट लतीफी के चलते अभी तक बदली हुई सभी किताबें छपी ही नहीं हैं और न ही स्कूलों तक पहुंची हैं। इस देरी से स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों में असमंजस की स्थिति है। जिले के स्कूलों में अन्य कक्षाओं की अभी तक आधी पुस्तकें ही वितरित हो पाई है। स्कूलों में किताबें नहीं पहुंचने से कक्षा 1 से 6 तक के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सिलेबस बदलने के कारण इन्हें पुरानी किताबें भी नहीं दे सकते। अन्य कक्षाओं की किताबें जो स्कूलों तक पहुंची भी है, वो भी आधी अधूरी है। जिले में जरूरत के अनुसार अभी तक कक्षा एक से 12 तक किसी भी स्कूल में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को पूरी किताबें नहीं मिल पा रहीं।
स्कूलों में आधी अधूरी किताबें पहुंची

पाठ्यपुस्तक मंडल की ओर से सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क वितरण के लिए पीईईओ स्तर पर किताबें 30 जून तक उपलब्ध कराई जानी थीं, लेकिन राज्य स्तर से किताब प्रिंटिंग में हुई देरी के चलते सभी स्कूलों तक किताबें पहुंचने का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है। नि:शुल्क वितरित होने वाली पुस्तकें अभी सभी केन्द्रों तक नहीं पहुंची है। बिना किताबों के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में मुश्किल हो रही है।

Hindi News / Bagru / नौनिहालों की पढ़ाई पर मंडराया संकट

ट्रेंडिंग वीडियो