स्कूलों में आधी अधूरी किताबें पहुंची पाठ्यपुस्तक मंडल की ओर से सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क वितरण के लिए पीईईओ स्तर पर किताबें 30 जून तक उपलब्ध कराई जानी थीं, लेकिन राज्य स्तर से किताब प्रिंटिंग में हुई देरी के चलते सभी स्कूलों तक किताबें पहुंचने का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है। नि:शुल्क वितरित होने वाली पुस्तकें अभी सभी केन्द्रों तक नहीं पहुंची है। बिना किताबों के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में मुश्किल हो रही है।