scriptBahraich accident: बहराइच भीषण हादसा, पुलिस चौकी में घुसा ट्रेलर दो घायल, बाल बाल बचे पुलिस कर्मी | Patrika News
बहराइच

Bahraich accident: बहराइच भीषण हादसा, पुलिस चौकी में घुसा ट्रेलर दो घायल, बाल बाल बचे पुलिस कर्मी

Bahraich accident: बहराइच जिले के लखीमपुर बॉर्डर पर स्थित मोतीपुर थाना क्षेत्र की जालिम नगर पुलिस चौकी में आधी रात अनियंत्रित होकर ट्रेलर पुलिस चौकी में घुस गया। इसके बाद टेलर पलट गया। इस हादसे में चालक और फॉलोअर घायल हो गए हैं।

बहराइचJan 03, 2025 / 12:05 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich news

जालिम नगर पुलिस चौकी में टेलर घुसने के बाद पलटा

Bahraich accident: बहराइच जिले के लखीमपुर बॉर्डर पर जालिम नगर पुलिस चौकी फूस के छप्पर में स्थित है। गुरुवार की आधी रात बाद लखीमपुर खीरी जिले से बहराइच की ओर जा रहा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर पुलिस चौकी के छप्पर को तोड़ता हुआ घुस गया। इसके बाद टेलर पलट गया। इस हादसे में पुलिसकर्मी जहां बाल बाल बच गए हैं। वहीं चालक और फॉलोअर को मामूली चोटे आई हैं।
Bahraich accident: बहराइच जिले लखीमपुर बॉर्डर स्थित जालिम नगर चौकी में भीषण हादसा होते-होते बच गया। हालांकि इस दौरान जिस फूस के छप्पर में पुलिस चौकी चल रही थी वह पूरी तरह से धराशाई हो गई। लखीमपुर खीरी से बहराइच की तरफ जा रहा ट्रेलर पुलिस चौकी में घुसने के बाद पलट गया। टेलर के नीचे दो बाइक पांच प्लास्टिक की कुर्सी दो बैरियर मेस के बर्तन बाइक सब कुछ टूट कर चकनाचूर हो गए। ट्रेलर चालक और फॉलोअर को हल्की चोटें आई हैं। खलासी और पुलिसकर्मी इस भीषण हादसे में बाल बाल बच गए।

चौकी इंचार्ज बोले- रात्रि में गश्त के कारण पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए

इस संबंध में जालिम नगर चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शायद चालक को नींद आ गई। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। लेकिन आवास और रात्र में गश्त होने के कारण पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए। बता दें कि पुलिस चौकी फूस के छप्पर में संचालित है। जबकि पुलिस कर्मियों को रहने के लिए आवास पक्का बना हुआ है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich accident: बहराइच भीषण हादसा, पुलिस चौकी में घुसा ट्रेलर दो घायल, बाल बाल बचे पुलिस कर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो