Bahraich Accident:
बहराइच जिले की मटेरा के रहने वाले सैनिक अबरार अहमद 28 वर्ष परिवार सहित अपनी 18 दिन की बेटी के इलाज के लिए लखनऊ जा रहे थे। बहराइच लखनऊ हाईवे पर कैसरगंज थाना के गांव बेहड़ स्थित एक ढाबा के पास तेज रफ्तार डंपर और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार डंपर में चिपक गई। कार में कुल 6 लोग सवार थे। जिसमें तीन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार में तड़प रहे तीन घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां पर अस्पताल पहुंचते ही दो लोगों की मौत हो गई।
इन पांच लोगों की हुई मौत
कार में सवार अबरार 28 वर्ष, उनके पिता गुलाम हजरत 60 वर्ष मां फातिमा बेगम 56 वर्ष पुत्री हानिया 18 दिन और कार चालक चांद मोहम्मद 35 वर्ष की मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक हादसे में सैनिक की पत्नी रुकैया 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल रुकैया को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक बोले- डंपर चालक की हो रही तलाश
अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि कि मंगलवार को करीब 7.30 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है। जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अन्य दो लोगों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।