Bahraich Accident: लखनऊ-
बहराइच सीतापुर हाईवे पर सोमवार की देर रात भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। कार और बाइक की जोरदार टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान के बाद मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिवार के लोगों को सूचना दे दी है।
दोनों मृतक हुजूरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले
बहराइच जिले की हुजूरपुर थाना के गांव सहलमपुर के रहने वाले अमित कुमार राणा और कोतवाली देहात के गजपतपुर के रहने वाले विनीत पुत्र काशीराम दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। सोमवार की देर रात बहराइच सीतापुर हाईवे पर बसंतपुर के पास पहुंचे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में दोनों युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस अस्पताल ले गई। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस बोली कार सवार चार लोगों को हिरासत में लिया गया
देहात कोतवाली चौकी पुलिस का कहना है कि कार में पांच लोग सवार थे। इनमें से चार लोगों को मौके पर पकड़ लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।