Bahraich News:
बहराइच जिले के हरदी थाना के गांव पांडे पुरवा के रहने वाले लालाराम 31 वर्ष गैर इरादतन हत्या के एक मामले में बीते करीब 9 माह से जेल में निरोध था। शुक्रवार की रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। जेल प्रशासन ने तत्काल उसे जेल के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज इलाज शुरू हुआ कोई राहत न मिलने पर जेल प्रशासन ने उसे बहराइच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ब्रेन हेमरेज से हुई मौत
बहराइच जिला कारागार के अधीक्षक राजेश यादव ने मीडिया को दी गई जानकारी में बताया कि बंदी की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हुई है। तबीयत खराब होने पर तत्काल उसे जेल अस्पताल ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि मृतक के पिता का कहना है कि 11 मार्च को जब उनका बेटा पेशी पर आया था। तो वह पूरी तरह से ठीक-ठाक था।