scriptBahraich News: बहराइच जिला कारागार में बंदी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: बहराइच जिला कारागार में बंदी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bahraich News: बहराइच जिला कारागार में निरुद्ध एक बंदी की जेल के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि मृतक बंदी के पिता ने इलाज में लापरवाही का आरोप जेल प्रशासन पर लगाया है।

बहराइचMar 16, 2025 / 09:05 am

Mahendra Tiwari

Bahraich News

जिला कारागार बहराइच

Bahraich News: बहराइच जिला कारागार में गैर इरादतन हत्या के एक मामले में निरुद्ध बंदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर पर सूचना पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। परिजन जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लग रहे थे।
Bahraich News: बहराइच जिले के हरदी थाना के गांव पांडे पुरवा के रहने वाले लालाराम 31 वर्ष गैर इरादतन हत्या के एक मामले में बीते करीब 9 माह से जेल में निरोध था। शुक्रवार की रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। जेल प्रशासन ने तत्काल उसे जेल के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज इलाज शुरू हुआ कोई राहत न मिलने पर जेल प्रशासन ने उसे बहराइच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Gonda Crime: पांच दिनों से गायब युवक की निर्मम हत्या, बोरे में मिला सिर कटा शव, इलाके में फैली सनसनी

ब्रेन हेमरेज से हुई मौत

बहराइच जिला कारागार के अधीक्षक राजेश यादव ने मीडिया को दी गई जानकारी में बताया कि बंदी की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हुई है। तबीयत खराब होने पर तत्काल उसे जेल अस्पताल ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि मृतक के पिता का कहना है कि 11 मार्च को जब उनका बेटा पेशी पर आया था। तो वह पूरी तरह से ठीक-ठाक था।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: बहराइच जिला कारागार में बंदी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो