scriptBahraich News: सांप ने युवक को काटा तो बोरे में भरकर पहुंचा अस्पताल, मचा हड़कंप | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: सांप ने युवक को काटा तो बोरे में भरकर पहुंचा अस्पताल, मचा हड़कंप

Bahraich News: बाजार से घर जाते समय एक युवक को सांप ने काट लिया। युवक सांप को बोरे में भरकर अस्पताल पहुंचा। तो जैसे ही अन्य मरीजों को पता चला कि युवक सांप लेकर आया है। तो लोग इधर-उधर खिसकने लगे।

बहराइचMar 23, 2025 / 06:30 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

अस्पताल में युवक का इलाज करते डॉक्टर

Bahraich News: बहराइच जिले में एक युवक बाजार से सामान खरीद कर रात में घर जा रहा था। रास्ते में सांप ने उसे पैर में काट लिया। जिस पर युवक ने सांप को चप्पल से पीट-पीट कर मार डाला। इसके बाद उसे एक बोरे में भरकर घर पहुंचा। परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन युवक को सांप के साथ लेकर अस्पताल पहुंचे। जैसे ही युवक ने बताया की बोरे में वह सांप लेकर आया है। अस्पताल में मौजूद अन्य मरीज इधर-उधर खिसकने लगे। मुझे पता चला कि सांप जिंदा नहीं युवक उसे मार कर लाया है। तो लोगों ने राहत की सांस ली। सांप देखने के बाद डॉक्टर ने इलाज शुरू किया।
Bahraich News: बहराइच जिले के कोतवाली देहात के गांव गोडियनपुरवा नहकटिया के रहने वाले राजकुमार (25) शंकर बेड़नापुर बाजार सब्जी खरीददारी के लिए गये थे। इसके बाद रात को वह वापस अपने घर जा रहे थे। बाजार मोड़ के पास घूमते ही सांप ने पैर में काट लिया। इस पर राज कुमार सांप को मारकर घर ले गया। इसके बाद उसे बोरे में भरा। फिर अपने पैर को रस्सी से बांधकर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए गया। यहां पर डॉक्टर शिवम मिश्रा ने इलाज किया। डॉक्टर शिवम मिश्रा ने बताया कि युवक की हालत में सुधार है। उन्होंने बताया कि युवक सांप को लेकर इलाज के लिए आया था।
यह भी पढ़ें

Meerut: सौरभ हत्याकांड में कई चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस अब साहिल और मुस्कान को लेकर शिमला जाएगी, दोनों ने शिमला में मनाई थी होली

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: सांप ने युवक को काटा तो बोरे में भरकर पहुंचा अस्पताल, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो