scriptBahraich News: गैस सिलेंडर विस्फोट से परिवार के पांच सदस्य झुलसे, महिला गंभीर मेडिकल कॉलेज रेफर | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: गैस सिलेंडर विस्फोट से परिवार के पांच सदस्य झुलसे, महिला गंभीर मेडिकल कॉलेज रेफर

Bahraich News: बहराइच जिले में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए हैं। जिनमें महिला की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दो फूस के मकान भी जल गए हैं।

बहराइचFeb 01, 2025 / 07:40 am

Mahendra Tiwari

Bahraich News

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज करते घायल

Bahraich News: बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के सत्संग नगर कॉलोनी की रहने वाली एक महिला छोटे सिलेंडर पर चाय बना रही थी। परिवार के अन्य सदस्य वहीं आसपास बैठे हुए थे। पाइपलाइन में लीकेज के बाद अचानक विस्फोट हो गया। इसके बाद घर के सामने रख छप्पर में आग लग गई परिवार के पांच सदस्य झुलस गए सभी को तत्काल सीएचसी पयागपुर ले जाया गया। जहां पर महिला की हालत अत्यधिक गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
Bahraich News: बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के सत्संग नगर कॉलोनी में शुक्रवार की शाम सिलेंडर विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के महिला समेत पांच सदस्य झुलस गये। घर के सामने रखें छप्पर में आग लग गई। पड़ोस के दो छप्पर और जल गए। घायलों को तत्काल सीएचसी पयागपुर ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

छोटे सिलेंडर पर चाय बनाते समय हुआ विस्फोट

पयागपुर के सत्संग नगर कॉलोनी में महिला शुक्रवार की शाम छोटे सिलेंडर से गौरी बंगाली 30 वर्ष चाय बना रही थी। तभी गैस सिलेंडर में अचानक तेज विस्फोट हो गया। इसके बाद आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से गौरी जलने लगी। बचाने के लिए दौड़े परिवार के तीन सदस्य और एक तीन माह की बच्ची झुलस गई। इनमें बसंती 56 वर्ष, संतोष कुमार 60 वर्ष, सुशांत 42 वर्ष झुलस गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाया।
यह भी पढ़ें

Bahraich News: बहराइच में जंगली हाथियों का आतंक तीन घरों को किया तहस-नहस, ग्रामीणों ने भाग कर बचाई जान

सीएचसी अधीक्षक बोले- महिला की हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने बताया कि आग में झुलसे सभी लोगों का इलाज किया गया है। गौरी की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: गैस सिलेंडर विस्फोट से परिवार के पांच सदस्य झुलसे, महिला गंभीर मेडिकल कॉलेज रेफर

ट्रेंडिंग वीडियो