महाकुंभ मेले में भगदड़ में भावनगर की बुजुर्ग महिला लापता, सोशल मीडिया की उपयोगिता आई सामने, ठिकाने की हुई पुष्टि
जामनगर. सोशल मीडिया की उपयोगिता उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ में सामने आई। भावनगर की बुजुर्ग महिला हिमा जादव लापता पाई गईं, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के माध्यम से उनके ठिकाने की पुष्टि हो गई।जानकारी के मुताबिक, मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में महाकुंभ मेले में भगदड़ मची और कई लोगों की मौत हो गई। उस दिन भावनगर शहर के मामा कोठा रोड पर रहने वाली बुजुर्ग महिला हिमा जादव सबसे अलग-थलग हो गई थी। भरूच के मालधारी समुदाय के नेता जीणा मेर ने इसका वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। जिससे यह खबर हिमा के परिवार तक पहुंच गई है।
इस बारे में जीणा ने बताया कि उन्होंने अपने दामाद से संपर्क किया है और उनके परिवार से मुलाकात की है। इस प्रकार, सोशल मीडिया की मदद से वीडियो वायरल हुआ और कुंभ मेले में लापता हुई भावनगर की बुजुर्ग महिला के परिवार से संपर्क संभव हो सका।