बालाघाट जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 3.50 लाख से अधिक महिलाओं, युवतियों के बैंक खातों में राशि डाली जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि लाड़ली बहनों के खातों में जनवरी माह की राशि भी 10 तारीख को अन्तरित की जाएगी। इस संबंध में प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: एमपी में बंद हो गईं बसें, कई जिलों में आवागमन ठप, जानिए कब तक थमे रहेंगे पहिए महिला एवं बाल विकास विभाग बालाघाट के आंकड़ों के अनुसार जून 2023 से दिसबर 2024 तक लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले की बहनों को कुल 799 करोड़ 32 लाख रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है। जनवरी माह में बालाघाट जिले की लाड़ली बहनों के खातों में कुल 42 करोड़ 38 लाख 68 हजार रुपए की राशि डाली जाएगी।
जनवरी माह में बालाघाट जिले में कुल 3 लाख 50 हजार 948 लाभार्थी बहनों को राशि वितरित की जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुसार इनमें जिले की सभी जनपदों की पात्र महिलाएं शामिल हैं।
बालाघाट के महिला एवं बाल विकास विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले की जनपद पंचायत बैहर की 19788, बालाघाट की 38092, बिरसा की 27451, कटंगी की 35399, खैरलांजी की 31852, किरनापुर की 38960, लालबर्रा की 37930, लांजी की 38901, परसवाड़ा की 22579 व वारासिवनी की 33592 महिलाएं लाड़ली बहना योजना में शामिल हैं। नगर पालिकाओं में बालाघाट नगर पालिका की 9018, मलाजखंड की 5938, वारासिवनी की 3845, नगर परिषद बैहर की 2704, कटंगी की 2465 और लांजी की 2434 महिलाएं योजना में शामिल हैं।