पुलिस को दी तहरीर में युवती ने बताया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हरदिया जामिन गांव निवासी आजाद अंसारी उसे बहला फुसला कर बेल्थरा रोड एक होटल में ले गया। वहां उसने चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली।
बीते 11 मार्च को जब वह अपने स्कूल रिजल्ट देखने जा रही थी उसी समय वह उसे बहला फुसला कर मुंबई ले कर चला गया और उस पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाने लगा। उसने उससे कहा कि पहले घर पहुंचा दो फिर धर्म परिवर्तन हो जायेगा। उसके बाद युवक उसे ले आ कर बलिया छोड़ दिया। उसने अपनी आप बीती यहां आ कर परिजनों को सुनाई।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.