आपको बता दें कि सिकंदरपुर थानाक्षेत्र के खरीद गांव में जमीनी विवाद में चाचा और भतीजे की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के मद्देनजर ट्रेनी उपनिरीक्षक सुमित सिंह, हेड कांस्टेबल सोहन सोनकर, कांस्टेबल विशनवीर चौधरी और विजय प्रकाश को गुरुवार रात तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही दो पुलिस अधिकारियों थाना प्रभारी विकासचंद्र पांडेय और पूर्व हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र यादव के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले में डीआईजी ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया था और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओमवीर सिंह को इस कार्रवाई के लिए आदेशित किया था।