इस संबंध में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि युवती के पास से जो दो मोबाइल मिले थे वो उसी के थे। कॉल डिटेल खंगालने से पता चला कि युवती दो नंबर पर सबसे ज्यादा बात करती थी। एक नंबर उसके मंगेतर का था जबकि दूसरा नंबर गांव के ही एक युवक का था। गांव के प्रेमी ने युवती का नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया था जिससे वो मानसिक रूप से तनाव ग्रस्त थी। उसने यू ट्यूब पर आत्महत्या के तरीके सर्च किया था और वहीं से देख कर उसने पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली।
पिछले दिनों पेड़ से लटकते मिला था युवती का शव
आपको बता दें कि पिछले दिनों बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के पूरा गुलाब राय में एक युवती की लाश पेड़ से 6 फीट ऊपर लटकती हुई मिली थी। युवती के दोनों हाथ पीछे बंधे हुए थे। जिस समय युवती की मौत हुई उस वक्त वह घर में अकेली थी। उसके माता पिता इलाज के सिलसिले में लखनऊ गए हुए थे। मौके से दो मोबाइल और बिखरे हुए बर्तन और आटा भी मिले थे। कॉल डिटेल और मोबाइल का डाटा खंगालने के बाद पुलिस ने इस केस को सुलझा लेने का दावा किया है। इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सरकार को घेरा था ।