31 दिसम्बर की रात हुई थी हत्या
गौरतलब है कि कोटवा नारायणपुर के सिकंदरपुर गांव स्थित शराब भट्टी पर हुए विवाद में बदमाशों ने प्रशांत गुप्ता व गोलू वर्मा को चाकू और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी। परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एनएच-31 जाम कर दिया। दूसरे दिन आरोपी के घर बुलडोजर व मुआवजा की मांग को लेकर एनएच-31 जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस ने लाठी भांजकर भीड़ को तितर बितर करना पड़ा।डबल मर्डर को लेकर बलिया सांसद सनातन पांडेय और विधायक संग्राम सिंह भी सड़क पर उतर गए थे।