नकल रोकने बनाई गई 9 टीम
इधर नकल प्रकरण रोकने जिला प्रशासन ने तीन स्तरीय उडऩदस्ता की टीम भी बनाई है। इस तरह कुल 9 टीम बनाई गई है। अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि हर परीक्षा केंद्र में अचानक निरीक्षण करें। नकल प्रकरण पाया गया तो नियमानुर कार्रवाई भी करें। उडऩदस्ता की टीम विकासखंड व जिला स्तर पर भी बनाई गई है। राज्य स्तर की टीम भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेगी। इस बार दो नए परीक्षा केंद्र बनाए गए
जिला शिक्षा विभाग के परीक्षा विभाग के मुताबिक इस बार जिले में दो नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें कांदुल व अमलीडीह शामिल है। ग्रामीण भी स्कूल ने ही परीक्षा केंद्र बनाने की मांग कर रहे थे। विद्यार्थियों की परेशानियों को देखते हुए इन दोनों जगहों पर नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
Mahashivratri : मंदिरों में गूंजा ओम नम: शिवाय, भक्तों ने विशेष पूजा कर गंगा जल व दूध से किया अभिषेक
हर परीक्षा केंद्र में रहेगी पुलिस की तगड़ी व्यवस्था
सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस की तगड़ी सुरक्षा रहेगी। हर केंद्र में एक पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। प्रश्न पत्र को भी कड़ी सुरक्षा के बीच थाने में रखा गया है। परीक्षा शुरू होने के पहले ही सुरक्षा के बीच केंद्र लाया जाएगा।
प्रश्न पत्र पहले पढ़ें, जो याद उसे पहले लिखें
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डीपी कोसरे ने विद्यार्थियों से अपील की है कि परीक्षा शातिपूर्वक दिलाएं। परीक्षा केंद्र में आने व बैठने से पहले मन शांत कर लें। परीक्षा को लेकर डरे नहीं बल्कि अच्छे से तैयारी कर परीक्षा दिलाएं। अपने रोल नंबर का मिलान कर अपनी जगह में बैठें। प्रश्न पत्र मिलने पर अच्छे से पढ़ लें, जो प्रश्न का उत्तर याद है, उसे पहले लिख लें। विद्यार्थी परीक्षा के समय का भी ध्यान रखें। अपने साथ बाल पेन व परीक्षा में उपयोग आने वाले सभी साधन लेकर आएं, खासकर प्रवेश पत्र। प्रश्न समझ नहीं आए तो परीक्षा केंद्र में उपस्थित पर्यवेक्षक से सहयोग ले सकते हैं।
विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो
जिला शिक्षा विभाग ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही जिले के सभी प्राचार्यों व केंद्र प्रभारियों की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हंै। परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो बल्कि सारी सुविधाएं प्रदान की जाए। केंद्र में बिजली, पानी व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
परीक्षा तक लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध
शुक्रवार से परीक्षा शुरू हो रही है। कॉलेज व बोर्ड की परीक्षा तक लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध रहेगा। कहीं बिना अनुमति व तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाते मिले तो कार्रवाई की जा सकती है।
परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराई जाएंगी मूलभूत सुविधाएं
बालोद के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डीपी कोसरे ने कहा कि बोर्ड की परीक्षा शनिवार से शुरू होगी। कक्षा बारहवीं के विद्यार्थी हिंदी का पर्चा देंगे। परीक्षा को लेकर तैयारी कर ली गई है। हर परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।