scriptCG News: शराब के नशे में धुत युवक ने अपने ही घर में लगाई आग, सोने चांदी के जेवर जलकर खाक | A drunken youth set his own house on fire, burning all his gold | Patrika News
बालोद

CG News: शराब के नशे में धुत युवक ने अपने ही घर में लगाई आग, सोने चांदी के जेवर जलकर खाक

CG News: बेटे की हरकत से तंग आकार पिता ने गुंडरदेही थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बालोदApr 25, 2025 / 03:52 pm

Love Sonkar

CG News: शराब के नशे में धुत युवक ने अपने ही घर में लगाई आग, सोने चांदी के जेवर जलकर खाक
CG News: ब्लॉक मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम टेकापार में शराब के नशे में धुत्त युवक ने अपने ही घर में आग लगा दी। घटना में सोने चांदी के जेवर सहित लाखों रुपए का कीमती सामान जलकर खाक हो गया। बेटे की हरकत से तंग आकार पिता ने गुंडरदेही थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: CG News: राइस मिल में लगी भीषण आग, लाखो का सामान जलकर खाक

ग्राम टेकापार निवासी डोमन कुर्रे (52) ने बताया कि उनकी बहू ने लगभग एक माह पूर्व नवजात बच्चे को जन्म दिया है। तबीयत खराब होने के कारण वह अपने मायके में रह रही है। बेटा संदीप कुर्रे चाहता है कि उसकी पत्नी टेकापार में रहे। पत्नी से दूर होने के कारण संदीप शराब पीकर माता पिता को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है।
रविवार को भी शराब के नशे में माता पिता से विवाद किया और जान से मारने की धमकी दी। फिर घर में आग लगा दी। बालोद से आई फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। उन्होंने बताया कि आगजनी में घर में रखा 25 कट्टा धान, सोने चांदी के जेवरात, फ्रिज, कूलर, दरवाजा, सोफा, कुर्सी, पंखा, टीबी, पलंग, जलकर खाक हो गया।

Hindi News / Balod / CG News: शराब के नशे में धुत युवक ने अपने ही घर में लगाई आग, सोने चांदी के जेवर जलकर खाक

ट्रेंडिंग वीडियो