scriptCG News: शादी में शामिल होने पहुंचे युवक की मौत, दूसरे दिन मिली लाश | A young man who came to attend a wedding died | Patrika News
बालोद

CG News: शादी में शामिल होने पहुंचे युवक की मौत, दूसरे दिन मिली लाश

CG News: बालोद जिले के ग्राम चौरेल गौरेया धाम स्थित कुंड में डूबे युवक के शव को 24 घंटे की खोजबीन के बाद नगर सेना के गोताखोरों ने कुंड से बाहर निकाला। शव की पहचान गुंडरदेही के ग्राम सांकरी के खिलेश्वर मंडावी उम्र 40 वर्ष के रुप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर […]

बालोदMay 08, 2025 / 02:25 pm

Love Sonkar

CG News: शादी में शामिल होने पहुंचे युवक की मौत, दूसरे दिन मिली लाश

????????????

CG News: बालोद जिले के ग्राम चौरेल गौरेया धाम स्थित कुंड में डूबे युवक के शव को 24 घंटे की खोजबीन के बाद नगर सेना के गोताखोरों ने कुंड से बाहर निकाला। शव की पहचान गुंडरदेही के ग्राम सांकरी के खिलेश्वर मंडावी उम्र 40 वर्ष के रुप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गुंडरदेही भेजा।
यह भी पढ़ें: CG News: शादी समारोह में करमत्ता भाजी खाने से बिगड़ी तबियत, 15 लोग हुए बीमार

बता दें कि 6 मई को युवक शादी कार्यक्रम में समिलित होने पैरी पहुंचा था, जहां हल्दी की रस्म के बाद 11 लोग स्नान करने गौरैया शक्तिपीठ मंदिर के पीछे बावली गए। वह पानी से नहीं निकला। बाकी लोग स्नान करके बाहर निकले। तब पता चला कि उसका कपड़ा और मोबाइल वही रखा हुआ है। कुछ देर इंतजार के बाद अर्जुंदा थाना में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अर्जुन्दा व गुंडरदेही थाना पुलिस की टीम पहुंची।
मछुआरे और गोताखोरों ने शुरू की खोज

स्थानीय मछुआरे और बालोद से पहुंचे गोताखोरों ने शाम 7 बजे तक जाल कांटा डालकर युवक को खोजने का प्रयास किया। अंधेरा छाते ही रेस्क्यू बंद किया गया। अगली सुबह 6 बजे से ही बालोद और रायपुर से आए गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की। टीम को दोपहर 3.30 बजे सफलता मिली।
आखिरकार जब बोट को गोताखोरों की टीम ने तेज रतार से चलाया तो शव ऊपर आया। वहीं मृत युवक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक सामान्य परिवार का था। दो माह पहले पिता का लकवे के कारण निधन हुआ था।

Hindi News / Balod / CG News: शादी में शामिल होने पहुंचे युवक की मौत, दूसरे दिन मिली लाश

ट्रेंडिंग वीडियो