scriptCG Board Result: एक ही जिले से सात स्टूडेंट्स ने बनाई टॉप टेन में जगह, इनमें से 6 सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले | Seven students from the same district made it to the top ten | Patrika News
बालोद

CG Board Result: एक ही जिले से सात स्टूडेंट्स ने बनाई टॉप टेन में जगह, इनमें से 6 सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले

CG Board Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं व 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। इस बार भी जिले के विद्यार्थियों ने कमाल कर दिया। कक्षा बारहवीं में दो व कक्षा दसवी में सबसे ज्यादा 5 विद्यार्थियों सहित कुल 7 विद्यार्थियों ने मेरिट में अपनी जगह बनाई। वहीं टॉपर लिस्ट भी […]

बालोदMay 08, 2025 / 03:27 pm

Love Sonkar

CG Board Result: एक ही जिले से सात स्टूडेंट्स ने बनाई टॉप टेन में जगह, इनमें से 6 सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले
CG Board Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं व 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। इस बार भी जिले के विद्यार्थियों ने कमाल कर दिया। कक्षा बारहवीं में दो व कक्षा दसवी में सबसे ज्यादा 5 विद्यार्थियों सहित कुल 7 विद्यार्थियों ने मेरिट में अपनी जगह बनाई। वहीं टॉपर लिस्ट भी सामने आ गई है।
CG Board Result: एक ही जिले से सात स्टूडेंट्स ने बनाई टॉप टेन में जगह, इनमें से 6 सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले
इस बार 12वीं बोर्ड एग्जाम में टॉप टेन में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल झलमला की संध्या साहू ने 97.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्रेसी साहू ने दसवां स्थान हासिल किया है, जो कुसुमकसा स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा है। उसने 95.80 प्रतिशत हासिल किए हैंकलेक्टर दिव्या मिश्रा व डीईओ पीसी मरकले ने इस उपलब्धि पर सभी को बधाई दी है। इसे जिले के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है।
CG Board Result: एक ही जिले से सात स्टूडेंट्स ने बनाई टॉप टेन में जगह, इनमें से 6 सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले
किसान की बेटी ने खूब की पढ़ाई और मेरिट में बनाई जगह

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल की संध्या साहू हीरापुर की रहने वाली हैं। उनके पिता किसान और मां गृहिणी हैं। संध्या पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे रहती हैं। अपने पिता से कहती हैं कि इस बार बारहवीं में जरूर मेरिट में स्थान बनाऊंगी।
CG Board Result: एक ही जिले से सात स्टूडेंट्स ने बनाई टॉप टेन में जगह, इनमें से 6 सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले
पढ़ाई अच्छे से करूंगी। उसके बाद मन लगाकर पढ़ाई की और मां व पिता से किए वादे को पूरा किया। संध्या ने बताया कि वह आगे चलकर एनडीए की ऑफिसर बनना चाहती है।

बीते साल 12 विद्यार्थियों ने बनाया था मेरिट में स्थान
मिली जानकारी के बीते साल भी जिले के 12 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान बनाया था। शिक्षा के क्षेत्र जिले का लगातार बेहतर प्रदर्शन बना हुआ है। इस साल भी बेहतर प्रदर्शन किया है। शिक्षा विभाग ने छात्र-छात्रओं को प्रोत्साहित किया है।
कुसुमकसा की ग्रेसी साहू ने बारहवीं में 95.80 प्रतिशत अंक किए हासिल

दल्लीराजहरा. विकासखंड डौंडी के ग्राम पंचायत कुसुमकसा स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी, हिंदी माध्यम विद्यालय की छात्रा ग्रेसी साहू ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में 95.80 प्रतिशत अंक में अर्जित कर प्रदेश में टॉप 10 और बालोद जिले में दूसरा स्थान पर अपनी जगह बनाई।
CG Board Result: एक ही जिले से सात स्टूडेंट्स ने बनाई टॉप टेन में जगह, इनमें से 6 सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले
छात्रा ग्रेसी साहू प्रारंभ से ही मेघावी छात्रा रही है। माता-पिता दोनों के शिक्षक होने के कारण वह पढ़ाई में विशेष ध्यान देती थी। कक्षा दसवीं में भी उसनें अपनी कड़ी मेहनत से 94.86 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई की, मोबाइल से रही दूर

छात्रा ने बताया कि वह प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती हैं। उनसे अपनी उपलब्धि पर अपने माता-पिता व गुरुजनों श्रेय देती हुए कहा कि उनके ही मार्गदर्शन व आशीर्वाद से उसे यह कामयाबी हासिल हुई है। उसने कहा कि वह सिविल सेवा में जाना चाहती हैं। ग्रेसी साहू के पिता तुकाराम साहू जो ग्राम पंचायत खल्लारी में शासकीय मीडिया स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं तो वहीं माता यशोदा साहू सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में शिक्षिका हैं।
दसवीं में पांच बच्चों ने बनाई जगह,इनमें अर्जुंदा के दो छात्र

दसवी टॉपर लिस्ट की बात करें तो इस बार पांच बच्चों ने टॉप टेन में जगह बनाई है, जिसमें टॉप टेन में तीसरे स्थान पर डौंडी के आत्मानंद स्कूल की छात्रा रिया केंवट ने 98.83 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान पाया है। उनकी माता किरण केंवट स्वामी आत्मानंद स्कूल प्राइमरी में सहायक शिक्षिका हैं। तो उनके पिता नर्मदा केंवट कैटरिंग का व्यापार करते हैं। मूलत: रायगढ़ क्षेत्र की रहने वाली रिया केंवट अपनी मां के बालोद जिले में पोस्टिंग होने के कारण वर्षों से डौंडी क्षेत्र में ही निवासरत है और यहीं रहकर पढ़ाई कर रही है।
शेड्यूल बनाकर रोजाना 6 से 7 घंटे की पढ़ाई

उनकी माता किरण ने बताया कि पढ़ाई को लेकर उनकी बेटी हमेशा गंभीर रहती थी। स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ घर आकर पूरे शेड्यूल बनाकर रोजाना 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थी और अपने लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध रहती थी और यही मेहनत रंग लाई। रिया का सपना इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना है। आगे अब वह 11वीं की पढ़ाई गणित विषय लेकर करना चाहती है। इस उपलब्धि पर शाला परिवार सहित शुभचिंतकों ने रिया को बधाई दी।
CG Board Result: एक ही जिले से सात स्टूडेंट्स ने बनाई टॉप टेन में जगह, इनमें से 6 सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले
इन्होंने बनाया मेरिट में स्थान

कक्षा बारहवीं में संध्या साहू स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय झलमला 97.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में तीसरे स्थान पर रही।
ग्रेसी साहू स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुसुमकसा 95.80 प्रतिशत अंक के साथ दसवां स्थान स्थान प्राप्त किया।

Hindi News / Balod / CG Board Result: एक ही जिले से सात स्टूडेंट्स ने बनाई टॉप टेन में जगह, इनमें से 6 सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले

ट्रेंडिंग वीडियो