scriptCG Crime: खड़ी ट्रक की तोड़ी टंकी, 170 लीटर डीजल ले उड़े चोर | Thieves broke the tank of a parked truck and stole 170 liters | Patrika News
बालोद

CG Crime: खड़ी ट्रक की तोड़ी टंकी, 170 लीटर डीजल ले उड़े चोर

CG Crime सड़क के किनारे ट्रक, ट्रैक्टर और हार्वेस्टर को पार्क किया था। मंगलवार को ट्रक क्रमांक सीजी 08 एल 1632 में 100, हार्वेस्टर में 40 और ट्रैक्टर में 33 लीटर डीजल भरवाया था।

बालोदMay 08, 2025 / 02:36 pm

Love Sonkar

CG Crime: खड़ी ट्रक की तोड़ी टंकी, 170 लीटर डीजल ले उड़े चोर
CG Crime: जिले में ट्रकों से डीजल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे मोटर मालिकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय से 3 किमी दूरी पर स्थित ग्राम मेढ़की में बीती रात शातिर चोरों ने ट्रक, ट्रैक्टर और हार्वेस्टर की डीजल टंकी तोड़कर पाइप के जरिए 170 लीटर डीजल चोरी कर ली। ट्रक मालिक भारतलाल साहू ने बालोद थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें: Crime News: डीजल चोरी के आरोप में ड्राइवर के बाद ठेकेदार की जमकर पिटाई, वायरल हुआ Video

17 हजार रुपए का 170 लीटर डीजल की चोरी

साहू ने बताया कि मंगलवार को ग्राम मेढ़की में सड़क के किनारे ट्रक, ट्रैक्टर और हार्वेस्टर को पार्क किया था। मंगलवार को ट्रक क्रमांक सीजी 08 एल 1632 में 100, हार्वेस्टर में 40 और ट्रैक्टर में 33 लीटर डीजल भरवाया था। ट्रक में पूर्व से लगभग 172 लीटर डीजल था।
बुधवार को ट्रक के पास गया तो देखा कि टंकी का ढक्कन टूटा हुआ था और टंकी के अंदर लगी हुई जाली को तोड़कर पाइप के जरिए डीजल को निकाला गया। चोरी ईंधन की कीमत 17 हजार रुपए होने की जानकारी दी।

Hindi News / Balod / CG Crime: खड़ी ट्रक की तोड़ी टंकी, 170 लीटर डीजल ले उड़े चोर

ट्रेंडिंग वीडियो