scriptCG News: करंट लगने से महिला की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी.. | CG News: Woman dies painful death due electric shock | Patrika News
बालोद

CG News: करंट लगने से महिला की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी..

CG News: बालोद जिले में गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम भिलाई गौठान में शादी कार्यक्रम में बर्तन धोने के दौरान करंट की चपेट में आने से विमला चंद्राकर (45 वर्ष) की मौत हो गई थी।

बालोदMar 10, 2025 / 04:36 pm

Shradha Jaiswal

CG News: करंट लगने से महिला की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी..
CG News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम भिलाई गौठान में शादी कार्यक्रम में बर्तन धोने के दौरान करंट की चपेट में आने से विमला चंद्राकर (45 वर्ष) की मौत हो गई थी। बिसरा व हिस्ट्रो पैथोलॉजी परीक्षण रिपोर्ट के बाद अर्जुंदा थाने में राकेश साहू के खिलाफ धारा 304-ए के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस की जांच रिपोर्ट के अनुसार 24 अप्रैल 2024 को विवाह कार्यक्रम में केटरिंग कार्य करने छुईखदान से विमला चंद्राकर आई थी।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: टेंट लगाने में मानकों की अनदेखी की

रात 9.30 बजे बर्तन धोने के दौरान टेंट में लगाए गए लोहे के पाइप को पकड़ लिया। करंट की चपेट में आने के बाद उन्हें जिला अस्पताल दुर्ग ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने मौत का स्पष्ट कारण न बताकर बिसरा रासायनिक व हिस्ट्रो पैथोलॉजी परीक्षण करने प्रिजर्व किया।
प्रिजर्व बिसरा का क्षेत्रीय विज्ञान प्रयोगशाला दुर्ग में रासायनिक परीक्षण व मेडिकल कॉलेज रायपुर में हिस्ट्रो पैथोलॉजी परीक्षण के लिए भेजा गया था। हिस्ट्रो पैथोलॉजी परीक्षण व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने करंट की चपेट में आने के बाद सदमा लगने से महिला की मौत का उल्लेख किया है। विवाह कार्यक्रम के लिए नरेंद्र कुमार साहू के गौठान में ठेके पर मथुरा टेंट हाउस के मालिक राकेश साहू ने पंडाल लगाया था। पंडाल में बिजली कनेक्शन के लिए सुरक्षा मानकों की अनदेखी की।

Hindi News / Balod / CG News: करंट लगने से महिला की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी..

ट्रेंडिंग वीडियो