CG Panchayat Election: थाने में दोनों पक्ष ने कराया मामला दर्ज
मारपीट के बाद दोनों पक्ष ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सरपंच प्रत्याशी पहले ही रात 12 बजे करीब थाना पहुंचा। देवेंद्र साहू का आरोप है कि मेरे साथियों के साथ ललित कुमार ने मारपीट की। इधर बुधवार को ललित कुमार सोनकर ने बालोद थाना आकर देवेंद्र साहू के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। ललित ने पुलिस को बताया कि मैं अपने साथी के साथ सगाई कार्यक्रम से गांव आ रहा था, तभी रात में देवेंद्र साहू ने लाठी से मेरे सिर व पीठ पर वार किया। वह कह रह था यहां मतदाताओं को सामान बांटने आए हो। सरपंच प्रत्याशी ने मारपीट से किया इनकार
सरपंच प्रत्याशी देवेंद्र कुमार साहू ने मारपीट करने से इनकार किया है। आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि ललित कुमार सोनकर अन्य गांव के ग्रामीणों के साथ मतदाताओं को साड़ी बांट रहे थे, जिसे गांव के लोगों ने देखा। साड़ी क्यों बांट रहे हो, कहने पर जमकर मारपीट की।
प्रत्याशी ने कुछ साड़ी पुलिस थाना में जमा कराई
इधर देवेंद्र कुमार साहू ने कुछ साड़ी थाने में लेकर पहुंचा और पुलिस को सौंपा। फिलहाल दोनों पक्षों से मिली शिकायत पत्रों को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।
मारपीट: पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट
डौंडीलोहारा विकासखंड के कोरगुड़ा में हुए वाद विवाद और अब बालोद विकासखंड के मनौद में हुई मारपीट के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है। हर मतदान केंद्र में पुलिस रहेगी। साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है।