लक्ष्मी नारायण व लल्लाराम में थी टक्कर
इस गांव में कुल 3 मतदान केंद्र थे। दो मतदान केंद्र स्कूल परिसर में थे। एक मतदान केंद्र मंगल भवन में। स्कूल के मतदान केंद्र में लल्ला राम देवांगन को 179 वोट मिले थे, जिसे लिखने में 189 हो गया। मंगल भवन में हुए मतदान की गिनती में लल्ला राम को लक्ष्मीनारायण देवांगन से आगे दर्शाया गया। जब मिलान किया गया तो लल्ला राम को 179 ही मत मिले थे। तीनों मतदान केंद्र को मिलाकर देखा गया तो लक्ष्मी नारायण को 575 वोट व लल्ला राम को 567 वोट मिले। जबकि पहले लल्ला राम को विजयी घोषित कर दिया था। कुछ देर बाद लक्ष्मीनारायण को विजयी घोषित किया गया। दो-दो बार घोषणा से लोग नाराज हो गए और हंगामा कर दिया था। हालांकि अभी किसी को विजयी होने का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया।
मतदान दल को नहीं दे रहे थे निकलने
गुस्साई भीड़ मतदान दलों को बाहर निकलने नहीं दे रही थी। कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच दल को बाहर निकाला गया। मामले में रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार एचआर नायक ने कहा कि इस मामले की जानकारी मिली है। आगे की जानकारी कार्यालय आने के बाद दे पाऊंगा।