scriptसरपंच की 59 सीटों के लिए 243 प्रत्याशी मैदान में, 85622 मतदाता आज चुनेंगे गांव की सरकार | त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: दूसरे चरण के मतदान सामग्री की लेकर दल केंद्रों में पहुंचा | Patrika News
बालोद

सरपंच की 59 सीटों के लिए 243 प्रत्याशी मैदान में, 85622 मतदाता आज चुनेंगे गांव की सरकार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 20 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए बालोद ब्लॉक में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान होगा।

बालोदFeb 19, 2025 / 11:58 pm

Chandra Kishor Deshmukh

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 20 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए बालोद ब्लॉक में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान होगा।
panchayat election news : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 20 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए बालोद ब्लॉक में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान होगा। यहां 85622 मतदाता में से 41,860 पुरुष एवं 43,762 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर ग्राम सरकार चुनेंगे।

ब्लॉक में 189 मतदान केंद्र बनाए गए

कड़ी सुरक्षा के बीच ब्लॉक की 60 ग्राम पंचायतों में बनाए गए 189 मतदान केंद्रों के लिए मतदान सामग्रियों का वितरण किया गया। पुलिस विभाग ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का भी चिन्हांकन किया है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से इन केंद्रों का नाम भी गोपनीय रखा है।
यह भी पढ़ें

कोरगुड़ा पंचायत मतगणना और जीत की दो अलग-अलग घोषणा पर हुआ हंगामा, तीन घंटे चला विवाद

ब्लॉक में 59 सरपंच पद के लिए होगा मतदान

बालोद जनपद में कुल 60 ग्राम पंचायत है। इसमें से 59 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा। ग्राम पंचायत हीरापुर में दानेश्वरी निर्विरोध सरपंच चुनी गई है। अब 59 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए कुल 243 प्रत्याशी मैदान में हैं। पंच के कुल 900 पदों में से 995 सीटों में निर्विरोध पंच चुने गए। अब 505 सीटों के लिए 1165 प्रत्याशी मैदान में है। जनपद पंचायत सदस्य के 16 सीटों के लिए 44 प्रत्याशी है। जिला पंचायत सदस्य के दो सीट के लिए भी मतदान होगा।
यह भी पढ़ें

टटेंगा को स्वतंत्र पंचायत नहीं बनाने के विरोध में चुनाव का बहिष्कार, एक भी वोट नहीं पड़ा, खाली बैठ रहा मतदान दल

ब्लॉक में पंचायतें और मतदाता

कुल ग्राम पंचायत – 60
कुल मतदान केंद्र – 189
कुल मतदाता – 85622
पुरुष मतदाता – 41860
महिला मतदाता – 43762

सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान, 3 बजे तक चलेगा

पंचायत चुनाव के लिए मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक है। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना भी होगी। मतदान को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। बालोद उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने कहा कि त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण के तहत मतदान केंद्रों में मतदान दलों को रवाना किया गया है। 20 फरवरी को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

18 में से एक पहचान पत्र से कर सकेंगे मतदान

त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान केन्द्र पर मतदाता की पहचान स्थापित करने 18 प्रकार के दस्तावेज को मान्य किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त मतदाता पहचान-पत्र, बैंक एवं डाकघर के फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, राज्य, केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम अथवा स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा जारी कर्मचारियों की फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान-पत्र, केन्द्रीय अथवा छत्तीसगढ़ राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी दसवीं एवं बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची, बार कौंसिल से अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय-पत्र, फोटोयुक्त नि:शक्तता प्रमाण-पत्र, छत्तीसगढ़ शासन से जारी वैध फोटोयुक्त राशन कार्ड, महाविद्यालय अथवा विद्यालय से जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान-पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस के साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से तैयार सॉफ्टवेयर सीईसी-ईआर के माध्यम से ऑनलाइन जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची को मान्य किया गया है। पर्ची को वेबसाइट सीजीएसईसी डॉट जीओवी डॉट इन पर नामवार सर्च कर डॉउनलोड किया जा सकता है।

Hindi News / Balod / सरपंच की 59 सीटों के लिए 243 प्रत्याशी मैदान में, 85622 मतदाता आज चुनेंगे गांव की सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो