scriptछत्तीसगढ़ के इस जिले को बजट में कुछ नहीं मिला! कई मांगे रह गईं अधूरी | Chhattisgarh Budget: district of Chhattisgarh got nothing in the budget | Patrika News
बालोद

छत्तीसगढ़ के इस जिले को बजट में कुछ नहीं मिला! कई मांगे रह गईं अधूरी

Chhattisgarh Budget: साय सरकार ने 2025.26 के बजट में छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों को कुछ न कुछ सौगातें दी है। वहीं दुर्ग संभाग का बलोद जिला इससे अछूता रह गया

बालोदMar 04, 2025 / 03:02 pm

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh Budget
Chhattisgarh Budget: मुख्यमंत्री विष्णुदेव सरकार का दूसरा बजट वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया। जिले के लिए कोई घोषणा नहीं की गई। उम्मीद थी कि कृषि महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, ओवरब्रिज, तांदुला-गंगरेल लिंक नहर मिलेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भाजपा ने सभी वर्गों के हित और कांग्रेस ने निराशाजनक बताया।

Chhattisgarh Budget: नए रोजगार, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग

छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है, जहां धान, दालें, तिलहन और अन्य खाद्य पदार्थों का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। इन उत्पादों के उचित भंडारण, प्रसंस्करण और विपणन की उचित व्यवस्था न होने के कारण किसानों को उचित लाभ नहीं मिल पाता।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Budget 2025: नवागढ़ को सौ बिस्तर अस्पताल की सौगात, बजट में किया प्रावधान, वित्त मंत्री ने की घोषणा

किसानों, महिलाओं और बेरोजगारों का रखा ध्यान

वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बजट पर जिलेवासियों ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों, महिलाओं, बेरोजगारों, शासकीय सेवकों, आदिवासियों, पत्रकारों सहित सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन बजट पेश किया है। शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा, ग्रामीण एवं शहरी विकास, गुड गवर्नेंस, औद्योगिक विकास, खेल एवं युवा कल्याण, पर्यटन, टेक्नोलॉजी सहित सभी क्षेत्रों के विकास के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान कर राज्य को विकास के पथ पर अग्रणी बनाने कारगार प्रयास किया है।

युवाओं के लिए कई घोषणाएं

अधिवक्ता कमल देशमुख ने कहा कि आज के बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है, जो कि उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद करेगी। बजट में महिलाओं के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं, जो कि उनके अधिकारों को मजबूत बनाने में मदद करेगी। बजट में युवाओं के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं, जो कि उनके भविष्य को मजबूत बनाने में मदद करेगी।

अधूरी रह गईं उम्मीदें..

बजट में प्रदेश में 20 हजार नए शिक्षकों की भर्ती का प्रावधान किया गया है।
बालोद जिले को मेडिकल कॉलेज के अलावा ओवरब्रिज की उम्मीद थी।
तांदुला-गंगरेल लिंक नहर के बारे में भी बजट में कोई घोषणा नहीं की गई।
लंबे समय से कृषि कॉलेज की मांग की जा रही है, मामले में भी निराशा हाथ लगी।
53 प्रतिशत महंगाई भत्ते का किया स्वागत।
अनियमित कर्मचारियों के बारे में कुछ नहीं होने से वे भी निराश हैं।
नालंदा परिसर: सभी निकायों में स्थापना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान
बालोद शहर कांग्रेस अध्यक्ष अंचल प्रकाश साहू ने कहा कि वेतन विसंगति दूर नहीं, आंबा कार्यकर्ताओं को कुछ नहीं मिला, व्यापारी, युवा हर वर्ग में निराशा का ये माहौल है। सरकार से उम्मीद हार बैठे है।
बालोद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने कहा कि बजट नयी पैकिंग में पुराने सामान जैसे है, ना किसानों के प्रोत्साहन के लिए कोई योजना है ना कोई सब्सिडी का प्रावधान। गन्ना किसानों के लिए भी इसमें कुछ नहीं है। बजट इतना निराशाजनक है कि जनता के मन में भी इसे लेकर कोई उत्साह नहीं है।

Hindi News / Balod / छत्तीसगढ़ के इस जिले को बजट में कुछ नहीं मिला! कई मांगे रह गईं अधूरी

ट्रेंडिंग वीडियो