scriptCG Suicide News: 17 साल की छात्रा फांसी पर झूली, अचानक पहुंच गए नाबालिग भाई-बहन फिर… | CG Suicide News: 17-year-old student tried to hang herself but her brother and sister saved her | Patrika News
बालोद

CG Suicide News: 17 साल की छात्रा फांसी पर झूली, अचानक पहुंच गए नाबालिग भाई-बहन फिर…

Suicide News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से हैरान कर देने वाला मामला निकलकर सामने आया है। एक गांव में 17 साल की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

बालोदMar 01, 2025 / 11:24 am

Khyati Parihar

CG Suicide News: 17 साल की छात्रा फांसी पर झूली, अचानक पहुंच गए नाबालिग भाई-बहन फिर
CG Suicide News: बालोद जिले के एक गांव में 17 साल की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लोगों ने देखा तो तत्काल फांसी के फंदे को काटकर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज जारी है।
नाबालिग की स्थिति सामान्य है। रस्सी का निशान गले में पड़ गया। पुलिस जांच कर रही है। आत्महत्या के प्रयास की वजह पता नहीं चली है। यह घटना शुक्रवार शाम 5 बजे की है।
यह भी पढ़ें

CG Suicide Case: पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, इस हाल में देख लोगों के उड़े होश, जांच में जुटी पुलिस

छोटी बहन व भाई घर के बाहर थे

बताया जा रहा है कि घर में तीन लोग रहते हैं। दो बहन व एक भाई है। छोटी बहन व भाई घर के बाहर थे। घर सूना था तो 17 वर्षीय लड़की ने फांसी पर झूल गई। उसी समय बहन व भाई घर पहुंचे और देखा कि बहन फांसी पर तड़प रही है। आसपास के लोगों को बुलाकर उठाया व दूसरे ने रस्सी को काटा और अस्पताल पहुंचाया। लड़की के माता व पिता बाहर काम करने गए हुए हैं। वे लोग महीने दो माह में घर आते हैं।

Hindi News / Balod / CG Suicide News: 17 साल की छात्रा फांसी पर झूली, अचानक पहुंच गए नाबालिग भाई-बहन फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो