scriptCG News: डायरिया का कहर जारी, एक ही गांव से पांच लोग पीड़ित, टीम ने की जांच | Diarrhea continues to wreak havoc, five people from the same village are suffering | Patrika News
बालोद

CG News: डायरिया का कहर जारी, एक ही गांव से पांच लोग पीड़ित, टीम ने की जांच

CG News: स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी मिली तो पूरी टीम गांव पहुंची और घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच की। अभी यह पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर कैसे पांच लोग डायारिया से पीड़ित हुए।

बालोदJul 04, 2025 / 01:55 pm

Love Sonkar

CG News: डायरिया का कहर जारी, एक ही गांव से पांच लोग पीड़ित, टीम ने की जांच

डायरिया का कहर जारी एक ही गांव से पांच लोग पीड़ित (Photo PatriKa)

CG News: बालोद जिले के ग्राम रानीतराई में पांच लोग डायरिया से पीड़ित हो गए हैं। तीन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दो का उपचार घर पर चल रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इसे सामान्य बताया है, क्योंकि इनके अलावा कऔर कोई मरीज नहीं मिला है। दो मरीज तो दो दिन पूर्व मिले थे जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया गया।
गुरुवार सुबह जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी मिली तो पूरी टीम गांव पहुंची और घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच की। अभी यह पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर कैसे पांच लोग डायारिया से पीड़ित हुए।
स्वास्थ विभाग की टीम 650 की जनसंख्या वाले इस गांव में जाकर घर-घर स्वास्थ्य की जानकारी ली। गांव की नालियों में दवाई का छिड़काव कराया। साथ ही जल स्रोतों के पास साफ सफाई कराने के निर्देश भी दिए। पीएचई ने पानी का सैंपल भी लिया।
गांव में सामान्य है स्थिति, सावधानी बरतने के निर्देश

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेएल उइके ने बताया कि गांव में स्थिति सामान्य है। कहीं कोई ज्यादा परेशानी नहीं है। कुल पांच लोग डायरिया के शिकार हुए हैं। सभी का उपचार किया जा रहा है। एक डिस्चार्ज भी हो चुका है। गांव में नया कोई केस नहीं आया है।

Hindi News / Balod / CG News: डायरिया का कहर जारी, एक ही गांव से पांच लोग पीड़ित, टीम ने की जांच

ट्रेंडिंग वीडियो