डकेट और रूट को आकाश दीप ने किया क्लीन बोल्ड
मैच जीतने के लिए 608 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने अपने शुरुआती तीन विकेट 50 के स्कोर पर गंवा दिए। जैक क्रॉली शून्य, बेन डकेट 25 और जो रूट 6 रन बनाकर आउट हुए। डकेट और रूट को आकाश दीप ने बोल्ड किया। जबकि क्रॉली सिराज का शिकार बने।
भारत ने 427 रन पर घोषित की पारी
इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की। कप्तान शुभमन गिल ने दूसरी पारी में भी शानदार 161 रन की पारी खेली। 162 गेंद पर खेली गई इस पारी में गिल ने आठ छक्के और 13 चौके लगाए। वहीं, रवींद्र जडेजा 118 गेंद पर एक छक्के और 5 चौके की मदद से 69 रन बनाकर नाबाद रहे।
गिल-जडेजा के बीच 5वें विकेट के लिए 175 रन की साझेदारी
गिल के साथ जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 175 रन की साझेदारी की। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 58 गेंद पर तीन छक्के और आठ चौके की मदद से 65 रन बनाए। केएल राहुल ने भी 84 गेंद पर 10 चौके की मदद से 55 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जोश टंग और शोएब बशीर ने दो-दो जबकि ब्रायडन कार्स और जो रूट ने एक-एक विकेट लिए।
पहली पारी के आधार पर मिली 180 रन की बढ़त
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में गिल के 269, जडेजा के 89 और जायसवाल के 87 रन की पारी की बदौलत 587 रन बनाए थे। सिराज के छह और आकाश दीप के चार विकेट के दम पर भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी 407 पर समेट 180 रन की लीड ली थी। पहली पारी के आधार पर मिली 180 रन की बढ़त के कारण ही भारत इंग्लैंड को 600 रन से ज्यादा का लक्ष्य देने में कामयाब रहा।