यह भी पढ़ें:
Atmanand School Admission 2025: आत्मानंद स्कूलों में 4500 सीटों के लिए निकली लॉटरी, इस तारीख तक होगा मूल प्रमाण-पत्रों का सत्यापन जारी आंकड़े के मुताबिक जिले में कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम 77.52 प्रतिशत रहा, जिसमे छात्राओं का
परीक्षा परिणाम 80.83 व छात्रों का परीक्षा परिणाम 73.43 प्रतिशत रहा। इसी तरह कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 71.92 प्रतिशत रहा, जिसमें छात्राओं का परीक्षा परिणाम 77.54 व छात्र का परीक्षा परिणाम 65.61 प्रतिशत रहा।
बारहवीं में 564 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी अनुसार बारहवीं में 3 हजार 418 छात्र एवं 4 हजार 767 छात्राएं सहित कुल 8 हजार 182 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 3 हजार 532 विद्यार्थी फर्स्ट, 2 हजार 708 विद्यार्थी सेकंड और 103 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन पर रहे। 6 हजार 343 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 1 हजार 264 विद्यार्थी पूरक तो 564 विद्यार्थी फेल हुए हैं। बारहवीं का 77.52 प्रतिशत परिणाम रहा।
दसवीं की परीक्षा में 5 हजार 860 छात्राएं और 4 हजार 704 छात्र यानी कुल 10 हजार 564 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें 4 हजार 16 फर्स्ट, 3 हजार 290 सेकंड एवं 292 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन पर रहे। 910 विद्यार्थी पूरक आए हैं। 2010 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में दसवीं का 71.92त्न परिणाम रहा।