शादी समारोह में खाना परोस रहे लोगों को पिकअप से रौंदा, 5 लोग हुए घायल
ग्राम हल्दी में तेज रफ्तार पिकअप वाहन चालक ने शादी समारोह में खाना परोस रहे लोगों पर गाड़ी चला दी। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
Road accident : ग्राम हल्दी में तेज रफ्तार पिकअप वाहन चालक ने शादी समारोह में खाना परोस रहे लोगों पर गाड़ी चला दी। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार रात 10 बजे की है। बताया जा रहा है कि ग्राम पसौद में एक परिवार में शादी हो रही थी। वहां उपहार के सामान पिकअप वाहन एमएच 49 एटी 8665 में भर कर ग्राम हल्दी से ले जा रहे थे। तभी हल्दी गांव के आजुराम के घर शादी हो रही थी। चालक की लापरवाही के कारण बाहर खाना परोस रहे लोगों पर पिकअप वाहन चल गया। ड्राइवर के शराब के नशे में वाहन चलाने की बात भी सामने आई।
घटना के बाद भाग रहे वाहन चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा
घटना के बाद वाहन चालक पोषणलाल पटेल फरार होने वाला था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। वहीं पांच घायलों में दो को मामूली चोट व तीन को ज्यादा चोट लगी है, जिसमें तोकेंद्र कुमार, दिनेश कुमार व योगेश कुमार शामिल हैं। योगेश को ज्यादा चोट लगी है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने प्रार्थी घायल दिनेश की रिपोर्ट पर धारा 281 ए, 125 लगाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शादी के लिए बारात जा रही एक दूल्हा गाड़ी कार और बाइक सवार युवक डोमेंद्र की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की जान नहीं बच पाई।
सड़क हादसे में भाजपा के युवा कार्यकर्ता डोमेन्द्र निषाद की मौत, रेंगाडबरी में मातम
डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रेंगाडबरी के रहने वाले डोमेंद्र निषाद की विगत रात्रि राजनांदगांव के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके शव का गृहग्राम में अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के मुताबिक घटना अंबागढ़ चौकी मार्ग पर दनगढ़ क्षेत्र के ग्राम आड़ेझर के पास हुई, जिसके बाद घायल हालत में उनका इलाज किया जा रहा था।
बारात में दूल्हे की कार से बाइक की भिड़ंत में हुआ था घायल
दरअसल वे शुक्रवार को दोपहर तीन बजे अपने एक रिश्तेदार को मोहला छोड़कर अपने गृह ग्राम रेंगाडबरी लौट रहे थे। इस दौरान शादी के लिए बारात जा रही एक दूल्हा गाड़ी कार और बाइक सवार युवक डोमेंद्र की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को राजनांदगांव अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनकी जान नहीं बच पाई। रात में निधन हो गया। शनिवार को पीएम के बाद उनके शव को गृह ग्राम लाया गया। जहां अंतिम संस्कार हुआ। इस निधन पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। 9 जुलाई 1999 को जन्मे मृतक डोमेंद्र निषाद पिता खोरबाहरा राम निषाद उम्र 25 वर्ष की अल्पायु में निधन से रेंगाडबरीवासियों में शोक की लहर है।
Hindi News / Balod / शादी समारोह में खाना परोस रहे लोगों को पिकअप से रौंदा, 5 लोग हुए घायल