scriptबारिश के बाद किसान खेतों को तैयार करने में जुटे, जून में आएगा मानसून… | rain, farmers are busy preparing the fields, monsoon | Patrika News
बालोद

बारिश के बाद किसान खेतों को तैयार करने में जुटे, जून में आएगा मानसून…

CG Monsoon 2025: बालोद जिले में बीते दिनों से जिले में हो रही बारिश को प्री मानसून मान रहे है। उम्मीद है कि जून माह के प्रथम सप्ताह में ही जिले में मानसून का आगमन हो जाएगा।

बालोदMay 24, 2025 / 02:06 pm

Shradha Jaiswal

बारिश के बाद किसान खेतों को तैयार करने में जुटे(फोटो-पत्रिका)

बारिश के बाद किसान खेतों को तैयार करने में जुटे(फोटो-पत्रिका)

CG Monsoon: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बीते दिनों से जिले में हो रही बारिश को प्री मानसून मान रहे है। उम्मीद है कि जून माह के प्रथम सप्ताह में ही जिले में मानसून का आगमन हो जाएगा। लगातार बारिश को देखते हुए किसानों ने खरीफ सीजन की तैयारी शुरू कर दी है।
खेतों की साफ सफाई करने किसान खेतों की ओर रुख कर रहे हैं। हालांकि अभी धान की बोआई शुरू नहीं हुई है। मानसून के आगमन व अच्छी बारिश के साथ किसान बोआई शुरू कर देंगे। किसान खाद बीज के लिए सेवा सहकारी समितियों का चक्कर लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG Monsoon 2025: 10 जून तक बस्तर पहुंच सकता है मानसून, होगी भारी बारिश, IMD की भविष्यवाणी…

CG Monsoon: खाद-बीज का पर्याप्त भंडारण नहीं

रबी सीजन समाप्त होने के बाद किसानों का पूरा ध्यान सिर्फ खरीफ फसल पर है। लेकिन खाद किल्लत से किसान परेशान हो गए हैं। जिले बहुत कम ही खाद का भंडारण हुआ है। कई सोसायटियों में खाद आते ही खपत हो जाती है। विभाग का दावा है कि खाद का पर्याप्त भंडारण किया जा रहा है। इधर कई किसान निजी कृषि केंद्रों में महंगे काम पर खाद खरीद रहे हैं।

54366 टन खाद भंडारण का लक्ष्य

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुताबिक 23 मई की स्थिति में जिले में यूरिया, पोटास, सुपर, डीएपी मिलाकर कुल 54,366 टन खाद का भंडारण करने का लक्ष्य है। अभी तक 22670 टन खाद का भंडारण किया गया है। 11889 टन खाद का वितरण किसानों को किया जा चुका है।
खाद गोदामों में 10781 टन खाद बचा हुआ है। विभाग ने 22134 क्विंटल धान के बीज का भंडारण का लक्ष्य रखा है। 18403 क्विंटल बीज का भंडारण किया है। 8291 क्विंटल का वितरण एवं 10111 क्विंटल धान बीज शेष है।

Hindi News / Balod / बारिश के बाद किसान खेतों को तैयार करने में जुटे, जून में आएगा मानसून…

ट्रेंडिंग वीडियो