कीव दिवस पर तबाही: जश्न का दिन मातम में बदला
यह हमला ऐसे समय में हुआ जब यूक्रेन की राजधानी कीव में ‘कीव दिवस’ मनाया जा रहा था। ड्रोन हमलों और उनके मलबे ने राजधानी की रिहायशी इमारतों और एक छात्रावास को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। चार लोगों की मौत और 16 के घायल होने की पुष्टि हुई है। विदेश मंत्रालय के अधिकारी एंड्री सिबिहा ने X पर लिखा, “इस सुबह का सूरज बमबारी के धुएं के साथ उगा।”तीन बच्चों की मौत, कई इलाके जल कर राख
ज़िटोमिर क्षेत्र में 8, 12 और 17 वर्ष की उम्र के तीन मासूम हवाई हमले की चपेट में आकर मारे गए। खमेलनित्सकी और माइकोलाइव में भी नागरिकों की मौत हुई है। कई इलाकों में भयानक आग भड़की, जिससे मार्खालिवका गांव के घर जलकर राख हो गए। स्थानीय निवासी लिउबोव फेडोरेंको ने बताया, “हमारी सड़क अब बखमुत या मारियुपोल जैसी दिखती है।”ज़ेलेंस्की का आरोप: रूस जानबूझ कर नागरिकों को निशाना बना रहा है
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस पर “नागरिक क्षेत्रों पर सुनियोजित हमले” का आरोप लगाया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्होंने कहा, “जब तक रूसी नेतृत्व पर वास्तविक दबाव नहीं बनाया जाएगा, तब तक यह बर्बरता नहीं रुकेगी।”इस हमले के कुछ घंटों बाद ही रूस और यूक्रेन के बीच 303 सैनिकों की अदला-बदली हुई।
तीन दिनों में यह तीसरी बड़ी अदला-बदली थी – शुक्रवार को 390 और शनिवार को 307 लोगों को रिहा किया गया था।
हालाँकि युद्धविराम की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं दिख रहा है। ज़ेलेंस्की ने चेताया, “दुनिया भले थक जाए, लेकिन रूस युद्ध खींचता रहेगा।”
ड्रोन हमलों की दो तरफा बौछार
यूक्रेन का कहना है कि उसने 266 ड्रोन और 45 मिसाइलों को नष्ट किया, लेकिन फिर भी 22 से अधिक स्थानों पर हमला हुआ।वहीं रूस ने दावा किया कि उसने 100 से अधिक यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए, जिनमें कई मॉस्को के पास देखे गए। तुला क्षेत्र में ड्रोन मलबे से इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।