scriptAkshay Tritiya 2025: बाल विवाह रोकने सक्रिय रही टीम, 30 शादी घरों में दूल्हा-दुल्हन की उम्र का किया सत्यापन | The team remained active to prevent child marriage, verified the age | Patrika News
बालोद

Akshay Tritiya 2025: बाल विवाह रोकने सक्रिय रही टीम, 30 शादी घरों में दूल्हा-दुल्हन की उम्र का किया सत्यापन

Akshay Tritiya 2025: महिला बाल विकास विभाग के मुताबिक बुधवार को शादी घरों में जांच की गई। उन्हें बाल विवाह का एक भी मामला नहीं मिला। हालांकि टीम शादी घरों में गई तो दूल्हा-दुल्हन सहित परिजन डर गए थे।

बालोदMay 01, 2025 / 02:52 pm

Love Sonkar

Akshay Tritiya 2025: बाल विवाह रोकने सक्रिय रही टीम, 30 शादी घरों में दूल्हा-दुल्हन की उम्र का किया सत्यापन
Akshay Tritiya 2025: बाल विवाह रोकने के लिए जिला स्तरीय टीम बनाई गई थी। टीम ने अक्षय तृतीया पर जिलेभर के लगभग 30 से अधिक शादी घरों में जाकर दूल्हा-दुल्हन की उम्र का सत्यापन किया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने पैनी नजर, पकड़े जाने पर 1 लाख तक जुर्माना

महिला बाल विकास विभाग के मुताबिक बुधवार को शादी घरों में जांच की गई। उन्हें बाल विवाह का एक भी मामला नहीं मिला। हालांकि टीम शादी घरों में गई तो दूल्हा-दुल्हन सहित परिजन डर गए थे। टीम ने सच्चाई बताई, तब राहत की सांस ली। बीते साल जिले में अक्षय तृतीया पर बाल विवाह के 4 मामले आए थे।
10 साल में रोके 36 बाल विवाह

जिले में 10 साल में बाल विवाह कराने के प्रयास के 36 मामले सामने आए हैं। हालांकि टीम की सक्रियता से बाल विवाह होने से बच गया। टीम हर साल सक्रियता के साथ बाल विवाह रोकने का प्रयास करती है। शादी घरों में जाकर लोगों को जागरूक करती है कि वे अपने बच्चों की कम उम्र में शादी न करें।

Hindi News / Balod / Akshay Tritiya 2025: बाल विवाह रोकने सक्रिय रही टीम, 30 शादी घरों में दूल्हा-दुल्हन की उम्र का किया सत्यापन

ट्रेंडिंग वीडियो